भभुआ : कुदरा में कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के कांटी गांव निवासी मुकेश मोदी व राजू लाल वर्णवाल की सड़क हादसे में मौत हो गयी. दोनों अपने रिश्तेदार गिरिडीह के भरत लाल मोदी व शंकर मोदी के साथ अपनी दादी का दाह संस्कार कर वाराणसी से कार से घर लैट रहे थे.
इसी दौरान कुदरा में गुरुनाक होटल के पास उनकी कार ट्रक से जा टकरायी. घटनास्थल पर ही मुकेश मोदी व राजू लाल वर्णवाल ने दम तोड़ दिया, जबकि भरत लाल मोदी और शंकर मोदी घायल हो गये.