7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम कचहरी में भेजें मामले : डीएम

भभुआ (कार्यालय): ग्राम कचहरी को मजबूत करने के लिए शनिवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में पंच व सरपंचों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए डीएम प्रभाकर झा ने कहा कि न्यायालय में दिन प्रतिदिन दिवानी एवं फौजदारी मामलों के बोझ को कम करने में ग्राम कचहरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. साथ ही […]

भभुआ (कार्यालय): ग्राम कचहरी को मजबूत करने के लिए शनिवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में पंच व सरपंचों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए डीएम प्रभाकर झा ने कहा कि न्यायालय में दिन प्रतिदिन दिवानी एवं फौजदारी मामलों के बोझ को कम करने में ग्राम कचहरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

साथ ही बड़े-बड़े विवादों को ग्राम कचहरी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर निबटाया जा सकता है. सर्व प्रथम बिहार में 1947 में पंचायती राज अधिनियम बना और इसे 1948 में लागू किया गया. ग्राम कचहरी को आइपीसी के 40 धाराओं के अंतर्गत आनेवाले मामलों की सुनवाई करने का अधिकार है. ऐसे में जरूरी है ग्राम कचहरी को मजबूत करने की. लोगों को अनावश्यक छोटे-छोटे मामलों को लेकर थाना व कचहरी का चक्कर न लगाना पड़े. इसके लिए थाना 40 धाराओं अंतर्गत आनेवाले मामलों को निष्पादन के लिए ग्राम कचहरी में भेजे.

इससे थाना व कचहरी का जहां एक तरफ बोझ कम होगा वहीं लोगों को स्थानीय स्तर पर बगैर किसी के खर्च के न्याय भी मिलेगा. उन्होंने पुलिस थाना को इसमें सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कुछ वर्षो पूर्व छोटे छोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर ग्राम कचहरी में निबटाये जाने से होनेवाले फायदे और आपसी सौहार्द के विषय में बताया.
वहीं, एसपी सुनील कुमार नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम कचहरी के सुचारु रूप से संचालन के लिए पुलिस, पंच व पब्लिक के बीच समन्वय होना सबसे जरूरी है. ऐसे में उन्होंने कहा कि थाने में पंच एवं सरपंचों के साथ अच्छा व्यवहार करें. कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें सभी थानों के थानाध्यक्ष वकील सहित जिले भर के पंच सरपंचों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम पंच, सरपंच व ग्राम सचिवों को उनके कार्य व अधिकार का प्रशिक्षण जीपी मदन गोपाल गुप्ता एवं शमशाद अहमद खां ने दिया. सरपंच संघ के अध्यक्ष राजगृह सिंह एवं सचिव नसीम ने डीएम व एसपी का स्वागत किया.
वहीं, शहीद संजय सिंह महाविद्यालय में ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच और ग्राम सचिव का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी सरपंच, उपसरपंच और ग्राम सचिव हिस्सा ले रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर में गांव की समस्याओं को गांव के स्तर पर ही सुलझाने व न्याय संगत निर्णय लेने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें