10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित खाद्य पदार्थो से 200 से ज्यादा बीमारियां

भभुआ (सदर) : प्रतिवर्ष सात अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ (विश्व स्वास्थ्य दिवस) मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बार वर्ल्ड हेल्थ डे की परिकल्पना खाद्य सुरक्षा यानी फूड सिक्यूरिटी से की है. स्वास्थ्य संगठन से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार दूषित खाद्य पदार्थ के सेवन से 200 से ज्यादा संक्रामक रोग हो सकते हैं. […]

भभुआ (सदर) : प्रतिवर्ष सात अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ (विश्व स्वास्थ्य दिवस) मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बार वर्ल्ड हेल्थ डे की परिकल्पना खाद्य सुरक्षा यानी फूड सिक्यूरिटी से की है. स्वास्थ्य संगठन से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार दूषित खाद्य पदार्थ के सेवन से 200 से ज्यादा संक्रामक रोग हो सकते हैं.
वर्ल्ड हेल्थ डे पर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिले में स्थित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर विविध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आये लोगों को बताया गया कि स्वच्छ भोजन व शुद्ध पेयजल से विभिन्न प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है. साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि तैयार भोजन की उचित प्रबंध के साथ रखे, ताकि खानपान से संबंधित बीमारियों को रोका जा सके.
उचित खान-पान भी जरूरी : वर्ल्ड हेल्थ डे पर सदर अस्पताल में भी उचित खानपान और स्वच्छ पेयजल के उपयोग पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पर आयोजित इस परिचर्चा में पदाधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. प्रभारी सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वर्ल्ड स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस को हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए मुख्यत: पांच बिंदुओं पर फोकस किया गया है. इसमें कच्चे व पके भोजन को अलग रखने, खाद्य पदार्थ को अच्छी तरह पकाने, भोजन को सही तापमान पर रखने व साफ पानी का प्रयोग की महत्ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें