रक्षासूत्र बांध बहनों ने की मंगल कामना
भभुआ (नगर) : ‘बहना रे बहना तू मेरी प्यारी बहना, तू चांद तारों से प्यारी रे बहना, भइया ओ भइया तू मेरा प्यारा भइया, तुझे मेरी उमर लगजाये रे भइया’ जैसे आशीर्वचन के साथ भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक का त्योहार रक्षा बंधन बुधवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.
रक्षाबंधन को लेकर बुधवार को पो फटते ही हर भाई अपनी प्यारी बहना के हाथो राखी बंधवाने में जुटे दिखे. इस दौरान बहनों ने भी अटूट श्रद्धा के साथ भाइयों की कलाई पर श्रृंखला सूत्र बांध कर आरती उतारी. फिर मिष्ठान खिला कर उन की लंबी उमर की ईश्वर से कामना की.
इधर, भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के भगवानपुर, चैनपुर, चांद, रामपुर, अधौरा प्रखंडों में भी अहले सुबह से ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधी. इसको लेकर क्षेत्र में उत्सवी माहौल रहा.
मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार संपन्न हुआ. भाई–बहन के प्रेम को कायम रखनेवाला यह पारंपरिक त्योहार को लेकर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर ईश्वर से उनकी लंबी उम्र व सभी कष्टों से निवारण की प्रार्थना की.