15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘संस्कृति की रक्षा से ही बचेगा राष्ट्र’

संत निरंकारी समाज ने की गुरू पूजासंतों ने भक्ति गीत सुना कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध सेवादारों ने खेल प्रस्तुत कर समाज में दिया भाईचारा का संदेश रामगढ़. डहरक स्थित चूड़ा मिल पर सोमवार को संत निरंकारी मिशन समाज के लोगों द्वारा गुरु पूजा दिवस धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम बाबा हरदेव सिंह महाराज […]

संत निरंकारी समाज ने की गुरू पूजासंतों ने भक्ति गीत सुना कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध सेवादारों ने खेल प्रस्तुत कर समाज में दिया भाईचारा का संदेश रामगढ़. डहरक स्थित चूड़ा मिल पर सोमवार को संत निरंकारी मिशन समाज के लोगों द्वारा गुरु पूजा दिवस धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम बाबा हरदेव सिंह महाराज जी के 61 वां जन्म दिवस पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश (जमनियां), दुर्गावती, नुआंव, रामगढ़ आदि कई जगहों एवं प्रखंडों से पुरुषों एवं महिलाआंे ने भाग लिया. वहीं, सेवादारों द्वारा खेल प्रतियोगिता भी प्रस्तुत किया गया. इसमें पीटी परेड एवं मानव मुरगा दौड़ सहित संत निरंकारी समाज पर आधारित कई रंगारंग गीत भी प्रस्तुत किये गये. इस दौरान महापुरुषों के स्वरूप लोगों के चरण छू कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में आये हुए महापुरुष स्वरूप लोगों ने कहा कि आनंद के श्रोत से जुड़ कर लोग आनंद हो जाते हैं. आये हुए संत-महात्माओं ने अपने संबोधन में के दौरान कहा कि राष्ट्र को बचाना है तो संस्कृति की रक्षा करनी होगी. मानव के अंदर करुणा, मानवता का पाठ पढ़ाने से देश एवं समाज का कल्याण संभव है. आपस में मिल जुल कर कार्य करने से देश एवं समाज की फलक पर एक नयी पहचान बनती है. कार्यक्रम के अंत में आये हुए भक्तों के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया.मौके पर रामजी प्रसाद, हीरा लाल सिंह, ओम प्रकाश, अजय सिंह, मनु महाराज, विजय शंकर, अक्षय कुमार आदि कई लोग शामिल थे……………….फोटो……………..7.खेल का करतवय दिखाते संत समाज के लोग 8.कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते महात्मा ………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें