7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल भरो अभियान कैमूर से

भभुआ (कार्यालय) : राजद द्वारा भ्रष्टाचार, अफसरशाही, अपराध एवं महंगाई के विरोध में जिला समाहरणालय पर शनिवार को धरना दिया गया. लेकिन, इस धरना की खास बात यह रही कि धरने में अब्दुलबारी सिद्दीकी, रामकृपाल यादव और जगदानंद सरीखे राजद के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. विभिन्न मुद्दों को लेकर दिये गये धरने में पिछले […]

भभुआ (कार्यालय) : राजद द्वारा भ्रष्टाचार, अफसरशाही, अपराध एवं महंगाई के विरोध में जिला समाहरणालय पर शनिवार को धरना दिया गया. लेकिन, इस धरना की खास बात यह रही कि धरने में अब्दुलबारी सिद्दीकी, रामकृपाल यादव और जगदानंद सरीखे राजद के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया.

विभिन्न मुद्दों को लेकर दिये गये धरने में पिछले दिनों रामगढ़ में हुए बवाल का मुद्दा छाया रहा सभी नेताओं के जुबान पर रामगढ़ की घटना ही रही सभी नेताओं ने घटना के लिये डीएम एवं नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.

सभा को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि रामगढ़ में जिन दो लोगों को आरटीपीएस काउंटर से गिरफ्तार किया गया, वे छात्र थे वे अपना जाति आय बनवाने गये थे. जाति आय के बगैर उनके परीक्षा फार्म भरने की तिथि बित रहा था, लेकिन निदरेष छात्रों को प्रशासन ने दलाल बता कर गिरफतार कर लिया यह कैमूर के लिये खतरे की घंटी है.

उन्होंने कहा कि काला पानी कहे जाने वाले कैमूर को हमने राजद के शासन काल में संवारा है. आज यह जिला कृषि से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल है कुछ लोग कैमूर को बरबाद करना चाहते हैं. डीएम पर हमला बोलते हुए चेतावनी दी की वो कैमूर के लोगों से टकराना छोड़ दें अन्यथा कैमूर के लोग सबक सिखा देंगे शाहाबाद क्षेत्र के होने का दंभ भरते हैं, लेकिन मैंने पता किया तो ये राज्य में बदनाम अधिकारी हैं.

रामगढ़ में हुए बवाल में जगदानंद ने पुलिस पर पत्थर चलाने में सत्ता पक्ष के लोगों के शामिल होने की बात कही और कहा कि राजद के लोग ऐसा कर ही नहीं सकते. इधर, रामकृपाल यादव ने नीतीश सरकार पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अत्याचार, दुष्कर्म,भ्रष्टाचार,चरम पर है.

रामकृपाल यादव ने नीतीश सरकार पर हाल के दिनों में एजी के रिपोर्ट में प्रत्येक विभाग में करोड़ों रुपये घोटाले का आरोप लगाया एवं कहा कि नीतीश कुमार आज भी भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी के गोद में खेल रहे हैं.

इधर, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में अफसर बेलगाम हो गये हैं. नीतीश सरकार के मंत्री विधायक लाचार दिख रहे हैं. रामगढ़ में जो हुआ उसके लिये डीएम को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस राज में निदरेष लोग जेल जा रहे हैं और दलाल चांदी काट रहे हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अजिमुदीन अंसारी ने की. वही, संचालन भोला यादव ने किया. मौके पर राजद के महासचिव ललन पासवान, विधायक अंबिका यादव के साथ रोहतास, बक्सर,आरा के कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें