Advertisement
टावर के जमीन मालिकों से वसूला जायेगा टैक्स
16 मोबाइल कंपनियों के टावरों पर 99 लाख का टैक्स बकाया भभुआ(सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र में पड़ने वालीं 16 मोबाइल कंपनियों के टावरों पर बकाये टैक्स की वसूली के लिए नगर पर्षद ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसके लिए मोबाइल टावरों के जमीन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. हालांकि पहले […]
16 मोबाइल कंपनियों के टावरों पर 99 लाख का टैक्स बकाया
भभुआ(सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र में पड़ने वालीं 16 मोबाइल कंपनियों के टावरों पर बकाये टैक्स की वसूली के लिए नगर पर्षद ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसके लिए मोबाइल टावरों के जमीन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. हालांकि पहले यह नोटिस कंपनियों को भेजी जाती थी, लेकिन बेहतर ढंग से तामिला नहीं हो पाने की वजह से अब यह नोटिस जमीन मालिकों को भेजी जा रही है.
गौरतलब है कि नगर पर्षद क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाये गये टावरों पर होल्डिंग टैक्स के रूप में लगभग 99 लाख रुपया बकाया है. बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद टावर लगाने वाली फ्रेंचाइजी कंपनियां न तो नोटिस का तामिला ही करती थीं और न ही टैक्स जमा करती थीं. 23 जनवरी को भी इस मार्फत तीसरी नोटिस भेजी गयी थी. उसमें 30 जनवरी तक टैक्स जमा कर देने का निर्देश था. लेकिन, महीनों बीत गये किसी कंपनी ने अपना टैक्स नहीं जमा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement