Advertisement
छुड़ाये गये 18 बाल मजदूर
कुदरा के 10 लाइन होटलों में ‘ऑपरेशन महावीर’ के तहत छापेमारी कैमूर के अलावा गया व चतरा के भी बाल मजदूर शामिल सभी भेजे जायेंगे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को कुदरा/पुसौली : पुलिस ने ऑपरेशन महावीर के तहत कुदरा के 10 लाइन होटलों से करीब 18 बाल मजदूरों को सोमवार को छुड़ाया. छुड़ाये गये बाल मजदूर […]
कुदरा के 10 लाइन होटलों में ‘ऑपरेशन महावीर’ के तहत छापेमारी
कैमूर के अलावा गया व चतरा के भी बाल मजदूर शामिल
सभी भेजे जायेंगे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को
कुदरा/पुसौली : पुलिस ने ऑपरेशन महावीर के तहत कुदरा के 10 लाइन होटलों से करीब 18 बाल मजदूरों को सोमवार को छुड़ाया. छुड़ाये गये बाल मजदूर कैमूर सहित गया व चतरा के हैं. इस ऑपरेशन के बाद सोमवार को एसपी एसके नायक ने कुदरा थाने में प्रेसवात्र्ता के दौरान बताया कि कुदरा थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में इस ऑपरेशन के तहत 10 लाइन होटलों में छापेमारी की गयी.
एसपी ने बताया कि छुड़ाये गये बाल मजदूरों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भेजा जायेगा जहां इनके पुनर्वास की सभी व्यवस्थाएं सरकार द्वारा मुहैया करायी जायेंगी. एसपी भी नायक ने कहा कि इस ऑपरेशन को पूरे जिले में चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठे, होटलों सहित कई जगहों पर बच्चों से काम लिया जा रहा है. इन बच्चों को भी छुड़ा कर इनके पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी. एसपी ने बताया कि ये बच्चे जिन होटलों से छुड़ाये गये है, उनपर होटलों को चलानेवालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement