7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में यात्री किराया 10 फीसदी कम किया

डीजल की कीमतों में गिरावट पर हुआ किराये का निर्धारण बस मालिकों की डीएम के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय भभुआ-सासाराम का किराया 45 रुपये से घट कर अब 40 रुपये भभुआ (कार्यालय) :डीजल की कीमत में आयी कमी के बाद शुक्रवार को डीएम प्रभाकर झा ने यात्रा ी किराये को घटाने व […]

डीजल की कीमतों में गिरावट पर हुआ किराये का निर्धारण

बस मालिकों की डीएम के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय

भभुआ-सासाराम का किराया 45 रुपये से घट कर अब 40 रुपये

भभुआ (कार्यालय) :डीजल की कीमत में आयी कमी के बाद शुक्रवार को डीएम प्रभाकर झा ने यात्रा ी किराये को घटाने व नया यात्री किराया निर्धारण के लिए समाहरणालय में बस मालिकों के साथ एक बैठक की. बैठक में जिले के 34 रूटों पर 10 प्रतिशत किराया कम करने का निर्णय लिया गया.

परिवहन विभाग द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार, अगस्त से लेकर जनवरी तक डीजल की कीमत में सात प्रतिशत कमी आने के बाद विभाग सभी तरह के बसों के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराये का निर्धारण किया है. वहीं जिलास्तर पर किराये के निर्धारण के लिए डीएम ने बस मालिकों के साथ बैठक 10 प्रतिशत यात्रा ी किराया कम करने का आदेश जारी किया है.

नये किराये की लिस्ट बस स्टैंड व बसों में लगायी जायेगी : जिले के 34 मार्गो पर डीटीओ अनिमेश कुमार द्वारा किराया निर्धारण किये जाने के बाद निर्धारित किराये की लिस्ट बस व बस स्टैंड में लगायी जायेगी. प्रशासन द्वारा निर्धारित किराये के अनुसार ही बस के कंडक्टर किराया लेंगे.

बैठक में जिले का सबसे व्यस्ततम मार्ग भभुआ-सासाराम का किराया 45 रुपये से घटा कर 40 रुपये करने का निर्णय लिया गया.

वहीं, भभुआ-कुदरा भाया सोनहन का किराया 15 रुपये से घट कर 13.50 पैसे हो गया है. भभुआ-कुदरा का किराया 30 रुपये से घट कर 25 रुपये करने का निर्णय लिया गया.

ऑटो व जीप का किराया भी घटेगा :

बैठक में डीएम ने ऑटो व जीप का किराया भी कम करने का आदेश दिया. इसके लिए डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जीप व ऑटो चालक संघ के सदस्यों के साथ बैठक कर नये किराये का निर्धारण करने का आदेश दिया है. इसके लिए डीटीओ जल्द ही जीप व ऑटो चालकों के साथ बैठक करेंगे.

यात्री शेड का होगा जीर्णोद्धार : बैठक में बस स्टैंड के यात्री शेड का जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया. भभुआ के अखलासपुर बस स्टैंड में दो चापाकल व हाइमास्ट लाइट लगायी जायेगी.

बस के ऊपर बैठने वालों पर होगा आपराधिक मुकदमा : डीएम ने बैठक में बस में ओवर लोडिंग करने एवं छत पर बैठाने वाले चालक एवं कंडक्टर के साथ-साथ यात्रा ियों पर आपराधिक मुकदमा किया जायेगा. बैठक में डीएम प्रभाकर झा के अलावा डीटीओ अनिमेश कुमार बस संघ के अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह सचिव जगनरायण सिंह सहित सभी बस मालिक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें