शहर में जाम की समस्या से निबटने की कवायद
सासाराम (कार्यालय) : शहर को संवारने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है, जिससे ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा सकती है कि आने वाले दिनों में यहां रोज–रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जायेगी. शहर में टू लेन की आवश्यकता काफी पहले से महसूस की जा रही थी.
वह काफी मशक्कत के बाद धरातल पर उतरने जा रही है. वही नो इंट्री को सख्ती से लागू करने पर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिख रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर पर्षद के संयुक्त प्रयास से यह संभावना नजर आ रही है कि आने वाले कुछ दिनों में शहर को अतिक्रमण के साथ जाम की समस्या से भी निजात मिल जायेगा. इसी के तहत शहर में मंगलवार से वन वे सिस्टम लागू कर दी गयी है. इसमें स्टैंड में आने वाली बसों को छोड़ कर सभी वाहनों को शहर से बाहर ही रहना होगा.
बड़े वाहनों का प्रवेश बंद
शहर को जाम मुक्त करने और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है. वही छोटे वाहनों को भी नयी ट्रैफिक सिस्टम के तहत ही शहर में प्रवेश मिल सकेगा. इसके लिए पुलिस ने बाकायदा रोड चार्ट भी बनाया है, जिसके अंतर्गत ही शहर में वाहनों को ले जाया जा सकता है.
पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया जायेगा. जहां वन वे को सख्ती से लागू करने के साथ ही शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वजिर्त कर दिया गया है. इससे ट्रैफिक के काफी हद तक सुधरने की संभावना है. सदर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. नो इंट्री समेत वन वे का पालन किया जायेगा, जो शहर में टू लेन की व्यवस्था होने तक यह व्यवस्था बनी रहेगी.