Advertisement
ओपीडी में पहुंचीं दवाएं
खबर छपने के बाद हरकत में आया अस्पताल प्रबंधन भभुआ (सदर) : प्रभात खबर में ‘मरीज खरीद रहे बाहर से दवा’ शीर्षक से छपी खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और खबर छपने के साथ ही सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में जरूरी दवाओं की खेप पहुंच गयी. आंख, कान के लिए सिप्रो फ्लोक्सासिन […]
खबर छपने के बाद हरकत में आया अस्पताल प्रबंधन
भभुआ (सदर) : प्रभात खबर में ‘मरीज खरीद रहे बाहर से दवा’ शीर्षक से छपी खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और खबर छपने के साथ ही सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में जरूरी दवाओं की खेप पहुंच गयी.
आंख, कान के लिए सिप्रो फ्लोक्सासिन ड्राप सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर उपलब्ध करा दी गयी है.सदर अस्पताल में उपलब्ध 22 दवाओं के अलावा प्रबंधन ने सोमवार को आउटडोर काउंटर पर खांसी के लिये मेंथॉल सीरप, सिफिक्सीम ड्राइ सस्पेंशन, कैलशियम, मेट्रोनिडाजोल, निमूस्लाइड पारासिटामोल आदि दवाएं उपलब्ध करा दी गयी है.
शेष बचे दवाओं के लिए भी अस्पताल प्रबंधन प्रयासरत है. जल्द ही सभी जरूरत की दवाएं काउंटर पर उपलब्ध करा दी जायेगी ऐसा अस्पताल प्रबंधन का दावा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement