13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रपुसौली में नहीं मिला आवंटित खाद

पुसौली. खरीफ मौसम में भी सूखे की मार झेल चुके किसानों को अब रबी मौसम 2014 में भी प्रशासनिक उपेक्षा कि मार झेलनी पड़ रही है. कहने का मतलब यह है कि पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद गेहूं के फसल के लिए खाद की आवश्यकता काफी बढ़ गयी है. गौरतलब है कि क्षेत्र […]

पुसौली. खरीफ मौसम में भी सूखे की मार झेल चुके किसानों को अब रबी मौसम 2014 में भी प्रशासनिक उपेक्षा कि मार झेलनी पड़ रही है. कहने का मतलब यह है कि पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद गेहूं के फसल के लिए खाद की आवश्यकता काफी बढ़ गयी है. गौरतलब है कि क्षेत्र के किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए 200 बोरी खाद का आवंटन विभाग द्वारा कागज पर तो कर दिया गया, लेकिन धरातल पर कुछ अलग ही बातें सामने आयी. इस संबंध में जब स्थानीय खाद लाइसेंस धारी शारदा बीज भंडार के प्रोपराइटर से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उनके यहां अबतक (बुधवार तक) खाद नहीं आया. जानकारी के मुताबिक दुर्गावती के पिंटू इंटरप्राइजेज से कुदरा हनुमान ट्रेडर्स व पुसौली के शारदा बीज भंडार के लिए 200-200 बोरी खाद आवंटन हुआ था. कुदरा के हनुमान ट्रेडर्स पर 200 बोरी खाद पहुंच कर बंट भी गया, लेकिन पुसौली में बुधवार तक खाद नहीं पहुंचा. इस संबंध में डीएओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुसौली के लिए खाद का आवंटन है. जल्द ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें