दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड ने यूपी को 6-0 से रौंदा छह जनवरी को डीपीएस खेल मैदान में होगा फाइनल प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) बिहार व झारखंड महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दो-दो हाथ करेंगे. रविवार को स्थानीय डीपीएस खेल मैदान पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने बड़ी आसानी से उत्तरप्रदेश की टीम को 6-0 से पराजित कर दिया. अब फाइनल मुकाबला बिहार व झारखंड में 6 जनवरी को डीपीएस में होगा. रविवार को डीपीएस के खेल मैदान पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में शुरू से ही झारखंड यूपी पर हावी रहा. झारखंड ने अपने खेल-कौशल की बदौलत यूपी की महिला टीम को पूरे मैच में कभी उभरने नहीं दिया व एकतरफा अंदाज में यूपी पर जीत दर्ज की. सेमीफाइनल मैच में निर्णायक मंडल में मुख्य रेफरी राम प्रसाद सिंह, सहायक रेफरी में कबीर अली, मो अयूब व रोशन अली रहे. मैच से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जय कुमार सिंह ने मैच में शामिल खिलाडि़यों से जाकर परिचय प्राप्त किया व दोनों टीमों को शुभकामना दीं. मौके पर आयोजन सचिव निर्मल सिंह, बिहार महिला टीम के सचिव महेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष बिरजू सिंह पटेल, संजय सिंह, रामाधार प्रसाद, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह पटेल सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे.
महिला फुटबॉल के फाइनल में बिहार भिड़ेगा झारखंड से
दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड ने यूपी को 6-0 से रौंदा छह जनवरी को डीपीएस खेल मैदान में होगा फाइनल प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) बिहार व झारखंड महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दो-दो हाथ करेंगे. रविवार को स्थानीय डीपीएस खेल मैदान पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने बड़ी आसानी से उत्तरप्रदेश की टीम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement