नुआंव: प्रखंड क्षेत्र के अकोल्ही गांव में करीब 30 वर्षों से एक दर्जन बांस की बल्लियों के सहारे जल रही है. गांव की मुख्य गली हीरा पांडेय के घर से ठाकुर जी के घर तक गाड़े हुए बांस की बल्लियों के सहारे बिजली का तार गुजरा है. यह तार कब टूट कर गिर जाये कहना मुश्किल है. इसके कारण यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
गांव के संतोष पांडेय, सूर्यकांत पांडेय, संजय जायसवाल व मनोज सिंह ने बताया कि गांव में तीन माह पहले से लेकर दो वर्षों के बीच विभाग द्वारा गांव में 50 बिजली मीटर भी लगाया गया, लेकिन मीटर के आधार पर रीडिंग बिल लोगों को नहीं मुहैया करायी जा रही है. गांववालों ने बांस की जगह पर पोल व मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली बिल भेजने की मांग की है. फोटो. 3.अकोल्ही गांव में बांस-बल्ले के सहारे लगा बिजली का तार.