भभुआ (नगर). पिछले 24 दिसंबर बुधवार को जिले के नियोजित शिक्षकों ने ‘शिक्षक संघर्ष दिवस’ की 10वीं वर्षगांठ पर बिहार विधानसभा का घेराव किया. इस क्रम में शिक्षकों ने वेतनमान के समझौते पर सरकार को विचार करने के लिए विवश किया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, कैमूर के जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार ने बताया कि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर विधानसभा का घेराव किया गया. इस दरम्यान शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने संवेदना के साथ शिक्षक संघ की मांग को लेकर पुनर्विचार करते हुए वेतनमान के स्वरूप पर चर्चा के लिए आगामी 30 दिसंबर मंगलवार को आमंत्रित किया है.एक लाख नये सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य भाजयुमो ने वाजपेयी की जयंती पर चलाया सदस्यता अभियानकार्यकर्ताओं ने महामना व वाजपेयी के जन्म दिन पर बांटीं मिठाइयां भभुआ (सदर). भारतीय जनता युवा मोरचा की नगर इकाई ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया. इस अवसर पर गुरुवार को स्थानीय एकता चौक पर स्टॉल लगा कर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया व लोगों में मिठाइयां बांटी. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य ने सदस्यता अभियान के बाबत बताया कि वाजपेयी के 90वें जन्म दिवस पर भाजयुमो एक लाख नये सदस्य बनायेगी. इस अवसर पर जिला महामंत्री रमेश तिवारी, अमितेष सिंह, विक्की चौरसिया व आलोक रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.फोटो. 12. युवा मोरचा ने जयंती पर चलाया सदस्यता अभियान.
BREAKING NEWS
वेतनमान के स्वरूप पर शिक्षा मंत्री 30 को करेंगे विचार
भभुआ (नगर). पिछले 24 दिसंबर बुधवार को जिले के नियोजित शिक्षकों ने ‘शिक्षक संघर्ष दिवस’ की 10वीं वर्षगांठ पर बिहार विधानसभा का घेराव किया. इस क्रम में शिक्षकों ने वेतनमान के समझौते पर सरकार को विचार करने के लिए विवश किया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, कैमूर के जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement