17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख 10 हजार लेकर फरार हुआ बिजली कर्मी

बिजली विभाग के ग्रामीण कनीय अभियंता ने सदर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी राजस्व संग्राहक के तौर पर काम करता था मोहनिया का रजनीकांत श्रीवास्तव वसूली के कुछ ही रुपये किये जमा, शेष लेकर हुआ फरार प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) दक्षिणी बिहार पावर वितरण कंपनी का एक राजस्व संग्राहक बिजली बिल के वसूले एक लाख 10 […]

बिजली विभाग के ग्रामीण कनीय अभियंता ने सदर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी राजस्व संग्राहक के तौर पर काम करता था मोहनिया का रजनीकांत श्रीवास्तव वसूली के कुछ ही रुपये किये जमा, शेष लेकर हुआ फरार प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) दक्षिणी बिहार पावर वितरण कंपनी का एक राजस्व संग्राहक बिजली बिल के वसूले एक लाख 10 हजार 5 सौ 47 रुपये लेकर फरार हो गया है. कंपनी के राजस्व संग्राहक ने ग्रामीण क्षेत्रों से बिजली बिल की वसूली में मिले एक लाख 22 हजार चार सौ में से मात्र 29 हजार एक सौ 75 रुपये ही विद्युत काउंटर पर जमा किये. शेष रुपये पर राजस्व संग्राहक की नीयत डोल गयी व पैसे लेकर फरार हो गया. दक्षिणी बिहार पावर वितरण कंपनी के भभुआ ग्रामीण के कनीय अभियंता अजय कुमार ने इस बाबत स्थानीय थाने में उक्त राजस्व संग्राहक (मोहनिया थाना अंतर्गत बम्हौर का रहने वाला) रजनीकांत श्रीवास्तव पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. प्राथमिकी में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता ने बताया कि अखलासपुर फीडर के राजस्व वसूली, बिल वितरण व मीटर रीडिंग के लिए उक्त राजस्व संग्राहक को जिम्मेवारी दी गयी थी. उसने नवंबर व 17 दिसंबर तक का राजस्व भी ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं से वसूला था. इसमें दोनों माह का मिला कर एक लाख 22 हजार 4 सौ की वसूली की गयी थी. लेकिन, राजस्व संग्राहक ने काउंटर पर पूरे पैसे न जमा कर केवल 29 हजार एक सौ 75 रुपये ही जमा किये. शेष रुपये लेकर फरार हो गया है. बहरहाल पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर उक्त राजस्व संग्राहक की खोजबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें