भभुआ (नगर) : मंगलवार को समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक से गायब सोन उच्च स्तरीय कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार एक दिन का वेतन डीएम अरबिंद कुमार सिंह ने रोकने का निर्देश दिया.
डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला उर्वरक कमेटी की बैठक के लिए एक तिथि तय करें. उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को किसी तरह की कृषि से संबंधित समस्या न आये, जिसका ध्यान रखें.
इसके अलावा डीएम ने उपस्थित जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बरसात को देखते हुए पशुओं में होनेवाले गलाघोंटु रोग से विशेष अभियान चला कर निबटें. वही उपस्थित एलडीएम को इसी माह के 17 तारीख को जिले के हर प्रखंडों में लगने वाले किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के शिविर की सफलता का निर्देश दिया.
इसके अलावा बैठक में कृषि,आत्मा व उद्यान आदि पर चर्चा की गयी. गौरतलब है कि जिले में कुल 110 नलकूप हैं, जिनमें से 88 नलकूप हैं.
इस पर डीएम ने उपस्थित नलकूप विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी खराब पड़े नलकूपों को शीघ्र ठीक करें. बैठक में डीएम, जिला कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, एलडीएम मंजीत सिंह तुली, जिला पशुपालन पदाधिकारी व जिला मत्स्य पदाधिकारी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.