छेड़खानी से परेशान छात्रा पहुंची एसडीपीओ निर्मला कुमारी के पासकहा, स्कूल जाते वक्त छेड़खानी करता है एक युवकविरोध करने पर कर रहा मारपीट भभुआ(कैमूर). बेलांव थाना क्षेत्र के पटना गांव की एक छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर लगातार छेड़खानी करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसडीपीओ निर्मला कुमारी से शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. गुरुवार को पटना गांव की उक्त छात्र रोते हुए एसडीपीओ निर्मला कुमारी के दफ्तर पहुंची. उसने बताया कि पटना गांव का ही एक युवक मनोज चौबे ने उसका जीना दूभर कर दिया है. उक्त छात्रा गांव से भभुआ आकर पढ़ाई करती है. जब वह घर से निकलती है, तो गांव का मनोज चौबे कुछ मनचले लड़कों के साथ उसके पीछे लग जाता है और उससे छेड़खानी करता है. जब छात्रा ने दो दिनों से इसका विरोध किया, गया तो उक्त आरोपित ने उससे मारपीट की. छात्रा ने एसडीपीओ से अपनी पीड़ा बयान करते हुए कहा कि उसका सगा कोई भाई नहीं है. उक्त युवक दबंग है, लिहाजा मां-बाप की शिकायत व विरोध का भी कोई असर नहीं होता है. उसने कहा कि वह इससे तंग आ चुकी है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि मजबूरन उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है. एसडीपीओ ने छात्रा की पीड़ा सुन तत्काल महिला थाने की सब इंस्पेक्टर सरोज को मामला दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया व छात्रा को सुरक्षा का भरोसा दिया.
BREAKING NEWS
मैडम! कहीं मजबूरन पढ़ाई न छोड़नी पड़े
छेड़खानी से परेशान छात्रा पहुंची एसडीपीओ निर्मला कुमारी के पासकहा, स्कूल जाते वक्त छेड़खानी करता है एक युवकविरोध करने पर कर रहा मारपीट भभुआ(कैमूर). बेलांव थाना क्षेत्र के पटना गांव की एक छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर लगातार छेड़खानी करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसडीपीओ निर्मला कुमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement