फल व्यापारी से पास में रखे तीस हजार रुपये भी छीने प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) फल दुकानदार से थोक व्यापारी को बकाया मांगना बुधवार को महंगा पड़ गया. बकाया पैसे मांगने पर फल दुकानदार ने थोक व्यापारी की जम कर पिटाई कर दी व बकाया तो दूर पास रखे 30 हजार नकद भी छीन लिये. थोक व्यापारी ने भभुआ थाने में फल दुकानदार के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को 4.30 बजे मोहनिया के रहनेवाले थोक व्यापारी बशीन खान भभुआ स्थित फल के दुकानदारों से बकाया वसूली करने गये थे. इसी दौरान एकता चौक स्थित फल दुकानदार नौसाद फारुखी व पप्पू फारुखी के पास व्यापारी के दो लाख पचास हजार रुपये के बकायेको लेकर बकझक शुरू हो गयी. इसके बाद आक्रोश में आये दुकानदारों ने थोक व्यापारी की जम कर पिटाई कर दी. फल दुकानदारों की पिटाई से जहां व्यापारी घायल हो गया. वहीं, उसके साथ मारपीट करने वाले दुकानदारों ने व्यापारी के पास रखे गये तीस हजार रुपये भी छीन लिये. व्यापारी ने इस बाबत फल दुकानदार नौसाद फारुखी व पप्पू फारुखी पर मारपीट करने व 30 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ……………….फोटो……..16. दुकानदारों की पिटाई से घायल हुए व्यापारी ने थाना पहुंच दर्ज करायी प्राथमिकी…………………………..
BREAKING NEWS
बकाया पैसे मांगने पर फल दुकानदार ने व्यापारी को धुना
फल व्यापारी से पास में रखे तीस हजार रुपये भी छीने प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) फल दुकानदार से थोक व्यापारी को बकाया मांगना बुधवार को महंगा पड़ गया. बकाया पैसे मांगने पर फल दुकानदार ने थोक व्यापारी की जम कर पिटाई कर दी व बकाया तो दूर पास रखे 30 हजार नकद भी छीन लिये. थोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement