कांग्रेस के नेताओं ने मनायी इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंतीप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय शहीद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस के नेताओं ने स्व गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी सरफराज आलम ने की. उन्होंने बताया कि स्व गांधी ने देश की अखंडता के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया. बैंको का राष्ट्रीयकरण व बांग्लादेश के बनाने का श्रेय इन्हीं को जाता है. जयंती समारोह के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया. इस दौरान सदस्यता प्रभारी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पूर्व की यूपीए सरकार की उपलब्धियों को ही अपने खाते में डाल रही है. पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने अपने अंतरिम बजट में बिहार के लिए 42,433 करोड़ रुपये का आवंटन किया था, जबकि एनडीए सरकार ने अपने अंतरिम बजट में बिहार के लिए 41,841 करोड़ रुपये का ही आवंटन किया है. इसमें पूर्व के मुकाबले 602 करोड़ कम हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परशुराम तिवारी मौजूद थे. फोटो………….1.शहीद भवन में मनी इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती समारोह
BREAKING NEWS
‘यूपीए सरकार की उपलब्धियों को अपने खाते में डाल रही केंद्र सरकार’
कांग्रेस के नेताओं ने मनायी इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंतीप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय शहीद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस के नेताओं ने स्व गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement