भभुआ (सदर) : कहा जाता है कि अगर जिसको भगवान न मारे उसे क्या कोई मार सकता है. यह कहानी और कहावत सोमवार को शहर के भभुआ कुदरा बाइपास सड़क पर चरितार्थ हुई, जब एक बाइक सवार तेज गति से आ रहे डंपर से टकराते हुए दूर जा गिरा. वहीं उसकी बाइक डंपर के दोनों पहियों के बीच 25 मीटर तक बीच सड़क पर घिसटते हुए टुकड़ों में विभक्त हो गयी.
इस दुर्घटना में बाइक सवार को जान तो बच गयी, लेकिन उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बाइक सवार रूद्रवारकला गांव का रहने वाला संतन साह है. वह भभुआ से बाजार कर वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने डंपर से टकरा कर घायल हुए युवक को लोग सदर अस्पताल लेकर आये, जहां मामूली रूप से घायल युवक का इलाज हुआ.