चैनपुर : तेज रफ्तार पिकअप दो महिलाओं को रौंदने के बाद ही नहीं रुका. ये पिकअप सड़क से किनारे फोटो स्टेट की दुकान के सामने अपनी साइकिल लिए खड़े साइकिल सवार को भी कुचल कर बढ़ा.
Advertisement
भागने में पिकअप चालक ने साइकिल को रौंदा
चैनपुर : तेज रफ्तार पिकअप दो महिलाओं को रौंदने के बाद ही नहीं रुका. ये पिकअप सड़क से किनारे फोटो स्टेट की दुकान के सामने अपनी साइकिल लिए खड़े साइकिल सवार को भी कुचल कर बढ़ा. लेकिन, साइकिल सवार साइकिल छोड़ वहां से भाग अपनी जान बचायी. लेकिन, इस दौरान पिकअप ने साइकिल को बुरी […]
लेकिन, साइकिल सवार साइकिल छोड़ वहां से भाग अपनी जान बचायी. लेकिन, इस दौरान पिकअप ने साइकिल को बुरी तरह कुचल दिया. इस भागने के दौरान साइकिल सवार की जान बच तो गयी. लेकिन उसे भी चोट आयी. उसका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ.
यह निबियाटांड़ गांव का योगेंद्र बिंद पिता शिवमूरत बिंद बताया जाता हैं, ये मूकबधिर हैं जो इशारों से इस दुर्घटना में बारे में बताया. साइकिल को कुचल पिकअप चाट में चली गयी. उसे छोड़ चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पिकअप को जब्त कर लिया गया, जो थानाक्षेत्र के हाटा का बताया जाता है.
पंचायतों में ही जीवन प्रमाणीकरण बनाने की उठी मांग
चैनपुर : प्रखंड मुख्यालय पर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर चल रहे जीवन प्रमाणीकरण के लिए रोजाना के कई वृद्ध पहुंच रहे हैं. इसी जीवन प्रमाणीकरण के लिए गुरुवार को सिकंदरपुर की बुन्नी बेगम व बानो बेगम प्रखंड मुख्यालय पर पहुंची. लेकिन, जीवन प्रमाणीकरण होने से पहले पहले ये दुर्घटना की शिकार हो गयीं.
तेज रफ्तार पिकअप दोनों महिलाओं को प्रखंड मुख्यालय के सामने रौंद दिया. इस दुर्घटना में जहां बन्नो बेगम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बानो बेगम ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. जीवन प्रमाणीकरण के लिए जाने के दौरान हुए इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.
इधर, सिकंदरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जहांदार खान ने बताया कि जब सभी पंचायत कार्यालयों में आरटीपीएस काउंटर बनाया गया है, तब भी वृद्ध महिला व पुरुषों को आवेदन भरने के लिए प्रखंड मुख्यालय बुलाया जाता है.
उन्होंने इस दुर्घटना का सबसे बड़े कारण प्रशासनिक पदाधिकारियों की अनदेखी व मनमानी को बताया. साथ ही उन्होंने पंचायत में ही शिविर के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण करने की मांग की. उन्होंने कहा कि वृद्धों को प्रखंड मुख्यालय तक जाने में काफी परेशानी होती है. यदि पंचायत में ये कार्य होगा, तो उन्हें काफी सहूलियत होगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर भी रोक लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement