Advertisement
भभुआ : तालाबों के पिंड पर अतिक्रमण, बने हैं कई सरकारी विभागों के भवन
जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कैसे अतिक्रमणमुक्त होंगे जल निकाय ? भभुआ : सरकार की नयी जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में प्रखंड प्रशासन कुदरा के समक्ष पशोपेश की स्थिति पैदा हो गयी है. प्रखंड अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक तालाबों या पोखरों के पिंडों पर सरकारी […]
जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कैसे अतिक्रमणमुक्त होंगे जल निकाय ?
भभुआ : सरकार की नयी जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में प्रखंड प्रशासन कुदरा के समक्ष पशोपेश की स्थिति पैदा हो गयी है. प्रखंड अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक तालाबों या पोखरों के पिंडों पर सरकारी महकमे से संबंधित विभिन्न तरह के भवनों का निर्माण पहले से कराया गया है. जबकि जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले के सभी सार्वजनिक जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है.
गौरतलब है कि जल जीवन हरियाली योजना वर्तमान सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हो चुकी है. योजना को लेकर गांवों या कस्बों के पुराने तालाबों, पोखरे, कुंअे सहित आहर और पईन के पिंडों पर किये गये अतिक्रमण हटाने के निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को पहले ही जारी किये जा चुके हैं.
कई जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ उनके जिर्णोद्धार की योजना भी जिला प्रशासन द्वारा आरंभ करायी जा चुकी है. इधर, इसी क्रम में कुदरा प्रखंड के आठ तालाबों या पोखरों पर सरकारी भवनों या सार्वजनिक भवनों के निर्माण के कारण अतिक्रमण मुक्त कराने की समस्या कुदरा प्रखंड के प्रशासन के सामने खडी हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement