भभुआ नगर : जिले में पहली बार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बालिकाओं को रहने के लिए एसटी-एससी कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि छात्रा छात्रावास में रहकर ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त कर सके. कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के भूपेश गुप्ता इंटर कॉलेज के परिसर में 100 बालिकाओं के रहनेवाले नवनिर्मित छात्रावास का कार्य पूरा कर लिया गया है.
Advertisement
बालिकाओं के लिए बन रहे छात्रावास का निर्माण पूरा
भभुआ नगर : जिले में पहली बार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बालिकाओं को रहने के लिए एसटी-एससी कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि छात्रा छात्रावास में रहकर ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त कर सके. कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के भूपेश गुप्ता इंटर कॉलेज के परिसर में […]
दिसंबर से इस छात्रावास में बालिका रहना प्रारंभ कर देगी, जहां छात्रा छात्रावास में रहकर पढ़ाई करेगी. उसके लिए कल्याण विभाग द्वारा प्रति छात्रा पर महीने नौ केजी चावल, छह केजी गेहूं एवं प्रति महीने 1000 रुपये दिया जायेगा.
वहीं शहर में छात्रावास की सुविधा बालिकाओं के लिए नहीं रहने के कारण जिले के सुदृढ़ इलाका अधौरा, रामपुर सहित विभिन्न प्रखंडों की छात्रा शहर में आवास नहीं रहने के कारण या उनके प्रखंड में मैट्रिक इंटर के बाद कोई कॉलेज नहीं रहने के कारण ग्रेजुएशन नहीं कर पाती थी.
अब छात्रावास की सुविधा उपलब्ध हो जाने के कारण जो छात्रा ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करना चाहती है. वह छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकती है. सबसे खराब स्थिति अधौरा प्रखंड का था. जहां मैट्रिक एवं इंटर के बाद छात्रा की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो जाता था. अब उन्हें इनसे निजात मिलेगी.
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर रहने के लिए मिलेगा छात्रावास
कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति की जो छात्रा मैट्रिक की पढ़ाई कर चुकी है एवं शहर के किसी विद्यालय में आगे की पढ़ाई करना चाहती है.
तो ऐसे छात्रा को छात्रावास दिया जायेगा. छात्रावास के लिए पहले आओ, पहले पाओ का सिस्टम लागू किया गया है. आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ हो गया है. अभी तक 68 छात्राओं द्वारा छात्रावास में रहने के लिए आवेदन दिया गया है.
करोड़ों रुपये की लागत से बना है छात्रावास
करोड़ों रुपये की लागत से मॉडलिंग छात्रावास का निर्माण किया गया है. जहां छात्राओं को बेड, खाना बनाने के लिए किचेन सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. वहीं पढ़ने के लिए छात्रावास में लाइट पंखा एवं जनरेटर की सुविधा दी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दिसंबर माह से छात्रावास में बालिका रहना प्रारंभ कर देगी. छात्रावास में रहने के लिए आवेदन लिया जा रहा है. जो छात्रा पहले आवेदन देगी. उसे पहले आवास की सुविधा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement