भभुआ : तमिलनाडु में काम के नाम पर बंधक बनाये गये अखलासपुर गांव के रहनेवाले युवकों के परिजनों का कहना था कि 16 जुलाई को सभी युवक अपने गांव के ही बंधक बने अमन कहार के कहने पर तमिलनाडु काम करने गये थे.
Advertisement
दलाल ने एक कंपनी के हाथों 50 हजार रुपये में बेच दिया…
भभुआ : तमिलनाडु में काम के नाम पर बंधक बनाये गये अखलासपुर गांव के रहनेवाले युवकों के परिजनों का कहना था कि 16 जुलाई को सभी युवक अपने गांव के ही बंधक बने अमन कहार के कहने पर तमिलनाडु काम करने गये थे. अमन कहार के परिजनों का कहना था कि वह पांच-छह साल से […]
अमन कहार के परिजनों का कहना था कि वह पांच-छह साल से तमिलनाडु के कमलब्रह्म स्थान स्थित वैभव नामक कंपनी में काम करता आ रहा था. उसी के मोबाइल फोन पर तमिलनाडु से फोन आया था और फोन पर ही दलाल ने एक दिन में साढ़े पांच सौ रुपये और तीन टाइम भोजन का लालच दिया गया था.
तमिलनाडु पहुंचते ही दलाल ने प्रत्येक को कंपनी के हाथों बेच दिया 50 हजार में: तमिलनाडु में बंधक बने महेश की विवाहिता बहन रेखा देवी ने बताया कि सभी युवक नंदलाल के कहने पर तमिलनाडु गये थे. वहां पहुंचने पर बढ़िया नौकरी का लालच देकर बुलाने वाला दलाल सभी को तमिलनाडु के ई-रोड पहुंचते ही अपने कब्जे में ले लिया था और फिर बाद में वहीं स्थित पाइप का निर्माण करने वाली एसवीपी कंपनी के हाथ सभी को 50 हजार में बेच दिया था और फरार हो गया. इधर, कंपनी में पहुंचते ही सभी युवकों को वहां बंधक बना लिया गया.
घर जाने देने के कहने पर सिगरेट से दाग करते हैं मारपीट
तमिलनाडु स्थित कंपनी में बंधक बनाये गये युवकों में से एक ने पिछले शनिवार की शाम अपने घरवालों को किसी प्रकार फोन कर इसकी जानकारी दी और बताया कि उनसे जबरन काम लिया जा रहा है. घर जाने के कहने पर उन्हें सिगरेट से दागा जा रहा है और मारपीट की जा रही है.
उक्त युवक ने परिजनों को प्रशासन से मिल कर उन्हें वहां से छुड़ाने की गुहार लगायी है. उसने बताया है कि उन्हें जिस स्थान पर रखा गया है, वहां सारा चीज तमिल अक्षर में लिखा हुआ है.
जिसे वे लोग पढ़ नहीं पा रहे है और ना ही उन्हें कहा रखा गया है, इसकी ही जानकारी. उनलोगों के कंपनी के लोगों द्वारा मोबाइल सहित एटीएम व अन्य कागजात भी छीन लिया गया है. किसी प्रकार बिहार के ही रहनेवाले और कंपनी के पुराने कर्मियों ने दया दिखाते हुए उन्हें अपना मोबाइल बात करने के लिये दिया तो उनकी भी पिटाई कर उनसे उनका मोबाइल छीन लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement