भभुआ : जिले में धान की रोपाई आंरभ होने के साथ ही उर्वरक की बिक्री और कालाबाजारी पर नजर रखने को लेकर जिलापदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. जिसमें प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति खाद की बिक्री व आपूर्ति की नियमित बैठक कर अनुश्रवण करने व खाद बिक्री के दुकानों पर मूल्य व मात्रा का बोर्ड आदि लगाने का निर्देश दिया है.
Advertisement
खाद दुकानों पर निगरानी समिति रखेगी नजर
भभुआ : जिले में धान की रोपाई आंरभ होने के साथ ही उर्वरक की बिक्री और कालाबाजारी पर नजर रखने को लेकर जिलापदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. जिसमें प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति खाद की बिक्री व आपूर्ति की नियमित […]
जिले में किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है. जिसके बाद उर्वरक की मांग बढ़ेगी. जिसे देखते हुये जिलापदाधिकारी ने उवर्रक की बिक्री और आपूर्ति का अनुश्रवण करने के साथ कालाबाजारी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि जिले के चांद, चैनपुर, दुर्गावती, मोहनियां, रामगढ़ आदि प्रखंडों की सीमावर्ती क्षेत्र उत्तरप्रदेश से लगा हुआ है. ऐसे में बिहार व उत्तरप्रदेश में उर्वरक के रेट में अंतर का लाभ धंधेबाज उठाते हैं.
जिसके कारण जिले में उर्वरक संकट पैदा हो जाता है. खाद दुकानों पर लंबी लाईन लग जाती है और कभी-कभी तो मारा-मारी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसे देखते हुये डीएम ने प्रखंडों में उर्वरक निगरानी समिति का नियमित बैठक कर मांग और आपूर्ति पर नजर रखने के साथ पदाधिकारियों को उर्वरक दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.
उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश
जिलापदाधिकारी ने जिले में उर्वरक की मांग बढ़ने की संभावना को देखते हुये जिला कृषि पदाधिकारी को उर्वरक की उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. निर्देश दिया गया है कि धान सहित खरीफ फसलों के लिए किसानों को परेशान न होना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement