भभुआ कार्यालय : स्वास्थ्य विभाग में एक साथ चार दिनों पूर्व चिकित्सक, एएनएम समेत 300 स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने किया था. उक्त तबादले के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. तबादले को रोकवाने के लिए चिकित्सक, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी सीएस से लेकर डीएम तक प्रतिदिन दौड़ लगा रहे हैं.
Advertisement
ट्रांसफर रुकवाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी लगा रहे दौड़
भभुआ कार्यालय : स्वास्थ्य विभाग में एक साथ चार दिनों पूर्व चिकित्सक, एएनएम समेत 300 स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने किया था. उक्त तबादले के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. तबादले को रोकवाने के लिए चिकित्सक, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी सीएस से लेकर डीएम तक […]
खासबात यह कि ट्रांसफर रोकवाने के लिए सभी के अपने अपने तर्क हैं. कोई कह रहा है कि नियमों के मुताबिक संविदाकर्मियों का तबादला नहीं करना है तो कोई समयावधि पूर्ण नहीं होने का हवाला दे रहे हैं.
यहीं नहीं कुछ लोग पारिवारिक बीमारी बता ट्रांसफर रोकवाने में लगे हुए हैं और इसके लिए समाहरणालय स्थित डीएम के ऑफिस पर प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ भी लग रही है. लेकिन, अभी तक स्थानांतरण हुए किसी भी स्वास्थ्यकर्मी का ट्रांसफर रुकने का कोई जुगाड़ नहीं लगने से निराशा है.
दरअसल, इस बार डीएम नवल किशोर चौधरी द्वारा स्थानांतरण में पारदर्शिता लाने एवं पैसे एवं पैरवी की शिकायत को दूर करने के लिए अपनी निगरानी में सिविल सर्जन को आदेश दे स्थानांतरण किया गया. जिसका नतीजा है कि बड़े पैमाने पर बगैर किसी जुगाड़ के ट्रांसफर होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
गुरुवार को भी बड़ी संख्या में संविदा पर कार्यरत एएनएम डीएम के कार्यालय पर स्थानांतरण रोकने को लेकर फरियाद लेकर पहुंची थी. उनका तर्क था कि संविदा कर्मियों का स्थानांतरण का जहां प्रावधान नहीं है वहीं वे महिला कर्मी है वहीं महीने दो महीने में वे नियमित एएनएम के तौर पर बहाल होनेवाली है ऐसे में उनका तबादला होने से वे परेशान हैं.
इधर, तबादले को लेकर डीएम नवल किशोर चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे पारदर्शी तरीके से स्वास्थ्य व्यवस्था को दूर करने के लिए ट्रांसफर किया गया है. सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने नवपदस्थापित जगह पर निर्धारित समय सीमा के अंदर योगदान करें अन्यथा जारी किये गये आदेश का उल्लंघन करने पर उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement