भभुआ : बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा की परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. परीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में आयोजित हुआ. जहां दो पाली में परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 380 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन 343 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं 33 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 380 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था.
Advertisement
पहले दिन संस्कृत बोर्ड की मध्यमा परीक्षा में 74 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
भभुआ : बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा की परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. परीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में आयोजित हुआ. जहां दो पाली में परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 380 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन 343 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं 33 अनुपस्थित रहे. […]
लेकिन 339 परीक्षा में उपस्थित हुए 41 अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों को पूरी तरह जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. वही परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का विधि व्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. वही परीक्षा को ले अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण करते नजर आये.
तालाबंदी के साथ आमरण अनशन करेगें छात्र
भभुआ : सत्र 2018-19 में कॉमर्स के छात्र और छात्राओं का बीसीए में निबंधन रोके जाने को लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज के छात्र और छात्राओं द्वारा कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी करने के साथ आमरण अनशन किया जायेगा.
इस संबंध में छात्र नेता राहुल पटेल सहित अन्य छात्राओं द्वारा एसवीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि कॉलेज में बीसीए छात्राओं का निबंधन गलत तरीके से रोक कर छात्रों का भविष्य खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे देखते हुए जब तक हमलोगों का निबंधन नहीं किया जाता है. तब तक हम छात्र कॉलेज के सभी कार्यों को बाधित करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे.
साथ ही मुख्य द्वारा पर तालाबंदी करते हुए जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक आमरण अनशन भी करेंगे. गौरतलब है कि पूर्व में भी बीसीए में निबंधन को लेकर छात्रों द्वारा कॉलेज गेट पर तालाबंदी किया गया था. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन के छात्रों के समस्या पर विचार करने के आश्वासन दिये जाने के बाद गेट का ताला छात्रों ने खोल दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement