भभुआ नगर : जिले में लोगों तक पीने के पानी व किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन करें. उक्त बातें मुख्य सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से कहीं. मुख्य सचिव ने कहा कि इस समय मौसम का प्रतिकूल असर चल रहा है. जिले में सुखाड़ का स्थिति ना बने.
Advertisement
लोगों व खेतों तक पानी पहुंचाये जिला प्रशासन
भभुआ नगर : जिले में लोगों तक पीने के पानी व किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन करें. उक्त बातें मुख्य सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से कहीं. मुख्य सचिव ने कहा कि इस समय मौसम का प्रतिकूल असर चल रहा […]
इसके लिए जिले में स्थित संबंधित नहरों के माध्यम से किसानों के खेत तक पानी पहुंचायें. ताकि किसान अपने कृषि के लिए धान का बिचड़ा डाल सकें या उसे जीवित रखें. मुख्य सचिव ने कहा कि जिले में वैसे गांव जहां पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
वहां का चापाकल पानी नहीं दे रहा है. उस गांव को चिह्नित करते हुए वहां टैंकर द्वारा पानी पहुंचाएं. ताकि, वहां उत्पन्न पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके. मुख्य सचिव ने जिले में चापाकल बंद होने पर तत्काल मरम्मत व जिन गांव में पानी की समस्या है वहां चापाकल लगाने के लिए निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सुमन कुमार व लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शमीम अख्तर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement