भभुआ कार्यालय : सोमवार को नगर पर्षद के मौजूदा अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य के खिलाफ 20 पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद नगर पर्षद के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ दो महीनों से अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पार्षदों का खरीद फरोख्त किया जा रहा था.
Advertisement
पार्षदों की हो रही खरीद-फरोख्त, जल्द जनता के बीच रखेंगे सबूत : नप अध्यक्ष
भभुआ कार्यालय : सोमवार को नगर पर्षद के मौजूदा अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य के खिलाफ 20 पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद नगर पर्षद के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ दो महीनों से अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पार्षदों का खरीद फरोख्त […]
सबसे खासबात यह है कि खरीद फरोख्त के पूरे साक्ष्य मेरे पास हैं, जिसका मैं बहुत जल्द खुलासा जनता के बीच करुंगा और जनता के बीच खरीद फरोख्त के सभी साक्ष्य को रखूंगा. पार्षदों का जिस तरह से खरीद फरोख्त किया गया है ऐसा खरीद फरोख्त शायद ही पहले कभी हुआ हो. इसकी मुझे पिछले दो महीने से सूचना और जानकारी मिल रही है. लोकतंत्र का गला घोंट कर कुर्सी हासिल करने का काम किया जा रहा है.
मैं नगर पर्षद के एक जवाबदेह पद पर बैठा हूं, ऐसे में मेरी पहली जवाबदेही है कि मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जनता के विश्वास की रक्षा करूं और इसी के तहत मैं अपने जिम्मेदारी को समझते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बचाने के लिए पार्षदों के खरीद फरोख्त के चल रहे खेल का भंडाफोड़ कर रहा हूं. आगे साक्ष्य के साथ जनता के बीच खरीद फरोख्त के सभी तथ्य रखे जायेंगे.
फिर पुराने अध्यक्ष भी हुए सक्रिय : सोमवार को नगर पर्षद के सभापति के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव की खास बात यह रही कि नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष जो कि इस बार पार्षद के रूप में निर्वाचित नहीं हो सके हैं, वे भी सक्रिय हैं. पिछली बार नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष अमरदेव सिंह जहां जैनेंद्र कुमार आर्य को अध्यक्ष बनाने के लिए एड़ी चोटी की ताकत लगा गोलबंदी कर रहे थे.
वहीं, इस बार नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह मौजूदा नप अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में पार्षदों के साथ दिखे. सोमवार को नगर पर्षद में बजरंग बहादुर सिंह भी मजबूती के साथ अविश्वास प्रस्ताव लानेवाले पार्षदों के साथ गोलबंदी में सक्रिय रहे. यानी नगर पर्षद में चल रही जोड़तोड़ की राजनीति में एक बार फिर पुराने अध्यक्ष व पार्षद भी सक्रिय हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement