28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर प्रखंड के बीडीओ पर लगाया घूस मांगने का आरोप

भभुआ : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर लाभुक से 15 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में चैनपुर प्रखंड की जगरियां पंचायत के बिड्डी गांव निवासी लाभुक द्वारा दिये गये आवेदन पर उप विकास आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को […]

भभुआ : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर लाभुक से 15 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में चैनपुर प्रखंड की जगरियां पंचायत के बिड्डी गांव निवासी लाभुक द्वारा दिये गये आवेदन पर उप विकास आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, प्रखंड के बिड्डी गांव के निवासी शमिम खां द्वारा जिला प्रशासन को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि आवास योजना के तहत उनकी पत्नी महमूदन बीबी के नाम से आवास का आवंटन मिला था. इस आलोक में आवास योजना की प्रथम किस्त 45 हजार रुपये का भुगतान भी किया गया.
प्रथम किस्त प्राप्त करने के बाद उसने कुछ अपना पैसा लगाकर दो कोठरी पाटन के लेंटर तक तैयार भी कर लिया. लेकिन, राशि के अभाव में पाटन के ऊपर पटिया रख कर छत तथा खिड़की व दरवाजा में पाला लगाने व प्लास्टर का काम बंद हो गया है.
पाटन तक किये गये काम का निरीक्षण करने प्रखंड के निरीक्षण अधिकारी उनके घर भी गये थे और पाटन तक मकान को तैयार भी देखा. इसका प्रतिवेदन भी निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय को दे दिया गया.
इसके बावजूद दूसरी किस्त नहीं मिली. इसे लेकर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से निरीक्षण रिपोर्ट के नकल की प्रतिलिपि मांगी गयी, तो उन्होंने नकल की प्रतिलिपि देने से इंकार करते हुए उल्टा नोटिस भेजवा दिया गया.
साथ ही व्यक्तिगत तौर पर 15 हजार रुपये की मांग की. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि चैनपुर प्रखंड की वरीय पदाधिकारी को इस मामले में जांच करने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को उपलब्ध कराने के लिए भी लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें