मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल स्थित एनएच दो पर जगह-जगह बनाये गये डायवर्सन सभी ध्वस्त हो गये हैं. इसके कारण वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कोलकाता से दिल्ली जाने वाली एनएच दो सड़क लाइफ लाइन मानी जाती है. लेकिन, पिछले कई वर्षों से कुदरा से लेकर कर्मनाशा तक ओवरब्रिज निर्माण के चक्कर में डायवर्सन बनाया गया गया, जो गांव की सड़कों से भी बदतर है. इस लोकसभा चुनाव में एनएच का जर्जर सड़क चुनावी मुद्दा बनेगा.
Advertisement
मोहनिया में एनएच दो पर बनाये गये डायवर्सन हुए ध्वस्त, हो रही दिक्कत
मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल स्थित एनएच दो पर जगह-जगह बनाये गये डायवर्सन सभी ध्वस्त हो गये हैं. इसके कारण वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कोलकाता से दिल्ली जाने वाली एनएच दो सड़क लाइफ लाइन मानी जाती है. लेकिन, पिछले कई वर्षों से कुदरा से लेकर कर्मनाशा तक ओवरब्रिज निर्माण के […]
गौरतलब है कि एनएच दो के कुदरा से लेकर कर्मनाशा तक एनएच दो के सिक्सलेन व ओवरब्रिज निर्माण के लिए दर्जनों जगहों पर बनाये गये डायवर्सन क्षमता से अधिक बालू ले जाने के कारण ध्वस्त हो गये हैं. डायवर्सन सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. इससे मालवाहक वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी रात में वाहन चालकों को हो रही है.
डायवर्सन पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से काफी धीमी गति से पार करते हैं. इसके कारण मालवाहक वाहनों के साथ लूटपाट की घटना होने की आशंका बना रहता है. कुदरा से आनेवाली सड़क पर पुसौली से लेकर मुठानी तक काफी लंबा डायवर्सन बनाया गया है, जो बनने के बाद हुई लगातार बारिश से पानी जमाव के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये थे. इसी मरम्मत भी करायी गयी.
लेकिन, बालू वाहनों के आवागमन से गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इससे मालवाहक रेंगते हुए चलते है. लेकिन, एनएचएआई द्वारा ध्वस्त डायवर्सन का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. इससे प्रतिदिन बालू लदे एक-दो ट्रकों का गुल्ला टूटता रहता है.
आखिर कब पूरा होगा ओवरब्रिज का निर्माण
लाइफ लाइन माने जाने वाली एनएच दो सड़क पर कुदरा से कर्मनाशा तक दर्जनों जगहों पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए डायवर्सन बनाया गया है. लेकिन, कई वर्ष से अधूरा ही ओवरब्रिज पड़ा है. निर्माण करने वाली कंपनी की लापरवाही से आये दिन डायवर्सन पर बालू लदे ट्रकों का गुल्ला टूटता है. इससे लंबा जाम लग जाता है. इतनी परेशानी के बाद भी कोई ध्यान स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जबकि, ओवरब्रिज निर्माण को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर अधूरा ओवरब्रिज बना है.
जर्जर एनएच व अधूरा ओवरब्रिज बनेगा चुनावी मुद्दा
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहनिया अनुमंडल से होकर गुजरने वाली एनएच दो का जर्जर व कई वर्षों से अधूरा पड़ा ओवरब्रिज इस लोकसभा चुनाव में अहम मुद्दा होना चाहिए.
पिछले कई वर्षों से एनएच दो सड़क पर डायवर्सन बना दिया गया है, जो जर्जर हो गया. जबकि, इसी सड़क से देश के कई हिस्से से लोग आते-जाते हैं. लेकिन संबंधित लोगों की लापरवाही से अब तक ओवरब्रिज अधूरा पड़ा है और डायवर्सन जर्जर हो गये हैं.
बरसात में भी जर्जर सड़क से गुजरेंगे वाहन
एनएच दो के जिन जगहों पर डायवर्सन बनाये गये हैं, वहां बरसात के समय में तो काफी वाहन चालकों को परेशानी होती है. इस बरसात में भी पहले की तरह वाहन चालक परेशान रहेंगे.
मालूम हो कि बरसात के समय में डायवर्सन पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं, जो बारिश के लगे पानी के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते है. इससे हमेशा बरसात के समय में मालवाहक वाहन पलट जाते हैं. लेकिन वाहन चालकों की परेशानी को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर कंपनी दोनों गंभीर नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement