भभुआ शहर : शहर के कई स्थानों से चोरों द्वारा दिनदहाड़े बाइक उड़ा ली जाती है. किसी को भनक तक नहीं लगती है. शहर के एकता चौक, पटेल चौक, कचहरी, जिला समाहरणालय से बाइक की चोरी कर ली जा रही है. बाइक चोर अब बिजली विभाग को भी निशाना बनाने लगे हैं. मंगलवार को बिजली विभाग से संबंधित आरआरएफ कर्मी की खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ा लिया था.
Advertisement
अब तक चार बाइकें व दो साइकिलें हो चुकी हैं चोरी, नहीं है सीसीटीवी कैमरा
भभुआ शहर : शहर के कई स्थानों से चोरों द्वारा दिनदहाड़े बाइक उड़ा ली जाती है. किसी को भनक तक नहीं लगती है. शहर के एकता चौक, पटेल चौक, कचहरी, जिला समाहरणालय से बाइक की चोरी कर ली जा रही है. बाइक चोर अब बिजली विभाग को भी निशाना बनाने लगे हैं. मंगलवार को बिजली […]
विभाग के कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आरआरएफ कर्मी चंद्रभान सिंह की बाइक चोरी होने के पहले तीन और कर्मियों की बाइक व दो लोगों की साइकिलें चोरी हो चुकी हैं. विभाग के कर्मियों का कहना है कि यहां पर परिसर को देखरेख के लिए न तो सुरक्षा गार्ड है और न ही सीसी कैमरा ही है. यह भी बताया गया कि बिजली विभाग के कैश काउंटर की देखरेख के लिए तीन तीन सुरक्षा गार्ड रहते है. लेकिन बाहर में परिसर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड नहीं तैनात रहते है.
कैश काउंटर पर तोड़फोड़ के बाद लगा था कैमरा
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, एक साल पूर्व बिजली विभाग के कैश काउंटर पर एक उपभोक्ता द्वारा बिल जमा करने के दौरान मारपीट व तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद गार्ड उपलब्ध हो गये व सीसी कैमरे लगाये गये. लेकिन, परिसर की देख रेख के लिए सीसी कैमरा नहीं लगाया गया. एसडीओ रंजन कुमार ने बताया कि परिसर की सुरक्षा व देखरेख के लिए सीसी कैमरा लगवाने के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement