29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका व सहायिका के विवादित चयन के मामले में अब होगी नयी बहाली

छह दर्जन से अधिक बताये जाते हैं विवादित चयन के मामले 612 सेविका और सहायिकाओं का अब तक हो चुका है चयन भभुआ : जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर विवादित चयन में फंसी सेविका और सहायिका की बहाली को निरस्त करते हुए नया चयन करने का निर्देश दिया गया है. जिले में विवादित चयन […]

छह दर्जन से अधिक बताये जाते हैं विवादित चयन के मामले

612 सेविका और सहायिकाओं का अब तक हो चुका है चयन
भभुआ : जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर विवादित चयन में फंसी सेविका और सहायिका की बहाली को निरस्त करते हुए नया चयन करने का निर्देश दिया गया है. जिले में विवादित चयन के मामले छह दर्जन से अधिक बताये जाते हैं. जिले में 612 सेविका और सहायिका पद पर चयन किया जा चुका है. 389 सेविका और सहायिकाओं की बहाली अभी प्रक्रिया ही नहीं शुरू करायी जा सकी है.
जिले में पिछले वर्ष से ही आरंभ किये गये आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका और सहायिका के चयन में विवादित चयन के मामले में आईसीडीएस बिहार सरकार के स्तर से नयी बहाली करने का निर्देश दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के 11 परियोजनाओं में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका और सहायिका की बहाली प्रक्रिया गत वर्ष ही आरंभ करायी गयी थी. इसके तहत ग्राम सभा में मेधा सूची के आधार पर चयन किया जाना था. ग्रामसभा में ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह चयन बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिकाओं के नेतृत्व में किया जाना था और चयनित आवेदकों को ग्रामसभा में ही उपस्थित जनप्रतिनिधि का हस्ताक्षर करा के पर्यवेक्षिका द्वारा ही सत्यापित कर चयन पत्र दे दिया जाना था. लेकिन, वर्तमान में छह दर्जन से अधिक ऐसे मामले बताये जाते हैं, जिनमें चयन को लेकर विवाद चल रहा है. कहीं मेधा सूची की अनदेखी, तो कहीं निर्धारित श्रेणी की अनदेखी तो कहीं सीधे-सीधे जातीय और पक्षपात के स्तर पर चयन किये जाने के आरोप लगाये गये हैं. इसे लेकर सरकार स्तर से आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विवादित चयन के मामले अगर नहीं सुलझते हैं, तो उक्त चयन को रद्द कर नयी बहाली की प्रक्रिया आंरभ करा दी जाये. नयी बहाली के लिए विज्ञापन निकाल कर निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये.
389 सेविका-सहायिकाओं की शुरू नहीं हुई बहाली प्रक्रिया
जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए गत वर्ष से शुरू करायी गयी बहाली प्रक्रिया के बावजूद अब तक खाली पड़े 382 सेविका और सहायिकाओं की बहाली प्रक्रिया ही आरंभ नहीं करायी जा सकी है. इसमें 144 सेविका और 245 सहायिका पद की बहाली बतायी जाती है. हालांकि, सरकार स्तर से अब तक जहां सेविका और सहायिकाओं की बहाली नहीं हो सकी है. वहां ग्रामसभा के माध्यम से बहाली प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने का निर्देश भी दिया गया है. गौरतलब है कि अब जिले के सभी परियोजनाओं में 355 सेविका और 257 सहायिकाओं की बहाली पुष्ट हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें