गुरुवार को दिन भर होती रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
Advertisement
बिना ब्रेक के सावनी फुहार से शहर में चारों तरफ पानी ही पानी
गुरुवार को दिन भर होती रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त भभुआ सदर : गुरुवार को दिन भर बरसी सावनी फुहार से हर तरफ पानी-पानी हो गया. दिन भर बिना ब्रेक के हुई झमाझम बारिश से जहां लोग अस्त-व्यस्त हो गये. वहीं, शहर की दिन भर की दुकानदारी चौपट हो गयी. लगातार बारिश की वजह […]
भभुआ सदर : गुरुवार को दिन भर बरसी सावनी फुहार से हर तरफ पानी-पानी हो गया. दिन भर बिना ब्रेक के हुई झमाझम बारिश से जहां लोग अस्त-व्यस्त हो गये. वहीं, शहर की दिन भर की दुकानदारी चौपट हो गयी. लगातार बारिश की वजह से तो कई दुकानदारों को बोहनी तक नहीं हुई. हालांकि, बुधवार को भी आधे दिन तक बारिश होती रही थी. लेकिन, गुरुवार को सुबह लगभग एक घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद दिन भर झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. आसमान में घने बादल छाये रहे और खुशनुमा मौसम का सबने जम कर आनंद लिया. बारिश में छोटे बच्चों ने खूब मस्ती की. वहीं, अधिकतर लोग सड़कों पर हल्की बारिश में भींगते हुए मौसम का आनंद लेते रहे. हालांकि, दिन भर होती रही बारिश से शहर के सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय के सड़क पर के अलावे गली-मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी रही. लेकिन, जलजमाव की समस्या से इतर इस सुहाने मौसम में लोगों ने भरपूर इंज्वाय किया.
सोमवार तक बारिश से राहत नहीं : गौरतलब है कि सुबह के लगभग छह बजे आसमान में काले बादल देख लोगों में बारिश को लेकर उम्मीद बढ़ने लगी थी. थोड़ी देर के बाद ही तेज हवाएं चलने लगी और गर्मी से राहत मिलती नजर आयी. अभी लोग बरसात की संभावनाओं पर बातचीत कर ही रहे थे कि झमाझम बारिश शुरू हो गयी. चौक-चौराहों पर चाय की दुकान पर खड़े लोग बारिश में भींग कर चाय की चुस्की लेते रहे. वहीं, घर की छतों व गली मुहल्लों में भी कई युवक तथा छोटे बच्चे बारिश के पानी में जम कर मस्ती करते देखे गये. लगभग साढ़े आठ बजे तक बारिश काफी तेज रही, उसके बाद बारिश की गति में थोड़ी कमी आयी. लेकिन, पुनः दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम 29 डिग्री पर आ गया, तो न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सांख्यिकी विभाग से मिले आंकड़ों में फिलहाल अगले सोमवार तक बारिश से राहत नहीं मिलनेवाली है. गुरुवार को दिन भर होती रही झमाझम बारिश के बीच हवा भी दक्षिण पश्चिम व दक्षिण की ओर से लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. इधर, गुरुवार को दिनभर हुई रिकार्ड तोड़ बारिश से लोगों को काफी सुकून मिला है. क्योंकि, जिले में इस बार जुलाई के अंत होने के बाद से ही मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. गुरुवार को दिनभर सावनी फुहार में लोग भींगने को मजबूर हुए. बारिश के कारण जगह-जगह हुए जलभराव व कीचड़ से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा बढ़ गया है. खेतों में पानी भर जाने के कारण बुआई का कार्य जहां ठप है. वहीं, धान को छोड़ कर अन्य फसलें गल कर नष्ट हो रही हैं.
दुकानदारी पर आफत
बुधवार के आधे दिन के बरसात के बाद गुरुवार को भी बारिश जारी रहने से बाजार ठंडा रहा. सुबह के समय जैसे-तैसे दुकानदारों ने दुकानें खोली. लेकिन, बाजार में ग्राहक नहीं के बराबर दिखाई दिये. झमाझम बारिश होती रही और दुकानदार खाली बैठे नजर आये. हालांकि, दोपहर एक बजे के बाद बारिश धीमी पड़ी, तो बाजार में थोड़ी बहुत चहल-पहल शुरू हो गयी. दुकानदार अमन गर्ग का कहना था कि बारिश के कारण दो दिन में नाममात्र की ही दुकानदारी हो पायी है. बारिश के कारण बाजार को तगड़ा झटका लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement