Advertisement
भभुआ : छह करोड़ 61 लाख की लागत से बनेगा अत्याधुनिक खेल भवन
भभुआ सदर : शहर के वार्ड नंबर सात में स्थित प्रखंड कार्यालय भभुआ के सामने स्थित खाली जमीन और जलजमाव वाले क्षेत्र में छह करोड़ 61 लाख की लागत से अत्याधुनिक खेल भवन का निर्माण कराया जायेगा. सोमवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी सहित अधिकारियों ने खेल भवन के निर्माण कराये जाने को लेकर […]
भभुआ सदर : शहर के वार्ड नंबर सात में स्थित प्रखंड कार्यालय भभुआ के सामने स्थित खाली जमीन और जलजमाव वाले क्षेत्र में छह करोड़ 61 लाख की लागत से अत्याधुनिक खेल भवन का निर्माण कराया जायेगा. सोमवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी सहित अधिकारियों ने खेल भवन के निर्माण कराये जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित परती सरकारी जमीन का निरीक्षण किया और उक्त जगह को 160 फुट लंबा और 140 फुट चौड़ा उक्त जमीन को खेल भवन बनवाये जाने के लिए प्रस्तावित कर दिया.
उन्होंने मौके पर मौजूद जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह को इसका प्रस्ताव बना जल्द से जल्द विभाग को सौंपने का निर्देश दिया. दरअसल, सोमवार को डीएम जब खेल भवन के लिए प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित खाली जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे, तो वहां जलजमाव और उक्त जमीन पर अतिक्रमण देख बिगड़ गये और जमीन नापी से पहले वहां किये गये अतिक्रमण को हटा देने का निर्देश दिया.
इसके पहले डीएम ने खेल भवन के लिए शहर के पुराने रिक्रियेशन क्लब का भी खेल भवन बनवाये जाने के उद्देश्य से अवलोकन किया.
लेकिन, रिक्रिएशन क्लब में चौड़ाई कम होने की वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया गया. मौके पर वरीय उप समाहर्ता रमेशचंद्र चौधरी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
खेल भवन सह व्यायामशाला बन जाने से निखरेंगी प्रतिभाएं : गौरतलब है कि विभाग द्वारा खेल भवन का निर्माण इंडोर खेलों के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए करवाने का निर्णय लिया गया है.
क्योंकि, छोटे शहरों व ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल सहित कई खेल में प्रतिभा दिखाने के लिए ओपन स्टेडियम या मैदान का ही सहारा मिल पाता है. इसके चलते कुछ खिलाड़ियों में नैसर्गिक प्रतिभा और लगन होने के बावजूद उन्हें राज्य या नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता.
इंडोर खेल के सभी विधाओं के लिए रहेगी जगह : कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा कैमूर जिले में बनाये जानेवाले खेल भवन के निर्माण के संबंध में जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छह करोड़ 61 लाख की राशि से अत्याधुनिक खेल भवन व व्यायामशाला का निर्माण कराया जाना है. अत्याधुनिक खेल भवन 160 फुट लंबा और 140 फुट चौड़ा रहेगा. इसमें योग, व्यायामशाला की अत्याधुनिक सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके अलावे भवन दो तल का होगा, जिसमें इंडोर खेल के सभी विधाओं की जगह उपलब्ध रहेगी.
जबकि, भवन की सुरक्षा के लिए छह फुट ऊंची चहारदीवारी और पार्किंग शेड की भी सुविधा उपलब्ध होगी. निर्मित होनेवाले भवन के ग्राउंड फ्लोर पर आधुनिक व्यायामशाला का हॉल रहेगा. ग्राउंड फ्लोर पर ही वेटलिफ्टिंग के लिए दो रिइंफोर्समेंट प्लेटफॉर्म भी बनाये जायेंगे, जहां खिलाड़ियों व खेल अधिकारियों के लिए चेंजिंग रूम की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
योग की शिक्षा के लिए भी मिलेगी जगह : कैमूर जिले में इस वर्ष बननेवाले खेल भवन में कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा योग की शिक्षा के लिए भी एक अलग स्थान देने का फैसला किया गया है. इस भवन के प्रथम तल पर योग, कुश्ती, ताइक्वांडो, वुशु, कबड्डी सहित अन्य इंडोर खेलों के आयोजन किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement