भभुआ नगर : शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा सोमवार को शहर के कई इलाकों में अधिकारियों के साथ भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया.
वहीं, डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण कर पौधारोपण और परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने बताया कि शीघ्र ही पानी की समस्या को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ही वाटर रिजर्व वायर यानी जल संग्रह स्थल का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव है. इसके अलावे परिसर में स्थित बंद पड़े फव्वारे की मरम्मत करा उसे शुरू कराया जायेगा.