21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरिट लिस्ट उपलब्ध नहीं कराने से नयी पीडीएस दुकानों के आवंटन पर लगा ब्रेक

जिले में खोली जानी हैं 240 नयी पीडीएस दुकानें, मोहनिया एसडीओ ने उपलब्ध करायी मेरिट लिस्ट भभुआ अनुमंडल में 104 और मोहनिया में खुलेंगी 136 दुकानें भभुआ नगर : जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में 240 नयी पीडीएस दुकानों का मामला लगभग एक साल से अधर में लटका हुआ है. भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में […]

जिले में खोली जानी हैं 240 नयी पीडीएस दुकानें, मोहनिया एसडीओ ने उपलब्ध करायी मेरिट लिस्ट

भभुआ अनुमंडल में 104 और मोहनिया में खुलेंगी 136 दुकानें
भभुआ नगर : जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में 240 नयी पीडीएस दुकानों का मामला लगभग एक साल से अधर में लटका हुआ है. भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में खुलनेवाली नयी पीडीएस दुकानों को लेकर जहां एक ओर मोहनिया एसडीओ द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट की सूची जिला आपूर्ति विभाग को उपलब्ध करायी जा चुकी है. वहीं, भभुआ एसडीओ द्वारा अब तक मेरिट लिस्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उल्लेखनीय है कि जिले में 240 नयी पीडीएस दुकानें खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होती. जानकारी के अनुसार, भभुआ अनुमंडल में 104 और मोहनिया अनुमंडल में 136 पीडीएस दुकानें खोली जानी है. सरकार की यह मंशा है कि नयी पीडीएस दुकानों के खुलने से गरीब तबके के लोगों को आसानी से राशन-केरोसिन प्राप्त होगा.
लेकिन, भभुआ एसडीओ द्वारा मेरिट लिस्ट समय से नहीं उपलब्ध कराने की वजह से यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है. इस बारे में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि नयी पीडीएस दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी करायी जायेगी. भभुआ एसडीओ को इस मामले में एक सप्ताह का समय मेरिट लिस्ट उपलब्ध कराने के लिए दिया जा रहा है. वहीं, इस मामले में जब जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि मोहनिया एसडीपीओ द्वारा मेरिट लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी है. जबकि, भभुआ एसडीओ को कई बार निर्देशित कराने के बावजूद अब तक मेरिट लस्टि अप्राप्त है.
राशन-केरोसिन में लोगों को हो रही परेशानी
जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलनेवाले राशन-केरोसिन को लेकर जिले में मात्र 615 पीडीएस दुकानें है. इससे एक लाख 68 हजार 808 राशनकार्डधारी जुड़े हुए हैं. इन राशनकार्ड से 10 लाख 27 हजार 767 लाभुक जुड़े हुए हैं. पीडीएस उपभोक्ताओं की संख्या के हिसाब से काफी कम दुकानें होने की वजह से कई जगहों पर राशन-केरोसिन के लिए दुकान तक पहुंचने में लोगों को लंबी दौड़ लगानी पड़ती है. नयी पीडीएस दुकानों का आवंटन कार्डधारियों को टैग करते हुए इसकी सूची पीडीएस पोर्टल अपलोड की जायेगी.
महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
पीडीएस दुकानों के आवंटन में जो गाइडलाइन तय की गयी है. उसमें महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी. राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति के 16, अनुसूचित जनजाति के लिए एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 18 व पिछड़ा वर्ग के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. हर आरक्षण कोटि में 35 प्रतिशत जन वितरण प्रणाली के दुकानों के आवंटन में भी महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा.
बोले डीएम
पीडीएस दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जायेगी. इस संबंध में भभुआ एसडीओ को एक सप्ताह के अंदर मेरिट लिस्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा रहा है.
डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम
चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी मेरिट लिस्ट
नयी पीडीएस दुकानों के आवंटन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में एक समिति भी बनायी गयी है. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुसूचित जाति के सदस्य के रूप में एक वरीय उपसमाहर्ता व दोनों अनुमंडल के एसडीओ सदस्य हैं. हालांकि, यह मामला पिछले साल से ही चल रहा है और इस दौरान तत्कालीन एसडीओ ललन प्रसाद का तबादला हो गया और उनकी जगह नये एसडीओ के रूप में कुमारी अनुपम सिंह की तैनाती की गयी. इस मामले में भभुआ एसडीओ को विभागीय अधिकारी द्वारा कई बार निर्देशित किये जाने के बावजूद अब तक मेरिट लिस्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी मेरिट लिस्ट
नयी पीडीएस दुकानों के आवंटन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में एक समिति भी बनायी गयी है. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुसूचित जाति के सदस्य के रूप में एक वरीय उपसमाहर्ता व दोनों अनुमंडल के एसडीओ सदस्य हैं. हालांकि, यह मामला पिछले साल से ही चल रहा है और इस दौरान तत्कालीन एसडीओ ललन प्रसाद का तबादला हो गया और उनकी जगह नये एसडीओ के रूप में कुमारी अनुपम सिंह की तैनाती की गयी. इस मामले में भभुआ एसडीओ को विभागीय अधिकारी द्वारा कई बार निर्देशित किये जाने के बावजूद अब तक मेरिट लिस्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
जिले में पीडीएस दुकानों की स्थिति
जिले में पीडीएस दुकानों की स्थिति
ब्लॉक दुकानें कार्डधारी
भभुआ शहर 30 5550
भभुआ ग्रामीण 96 27773
चांद 45 13166
चैनपुर 72 27274
भगवानपुर 36 13166
रामपुर 33 9950
अधौरा 34 8021
मोहनिया 77 18387
कुदरा 56 14335
दुर्गावती 46 12220
रामगढ़ 49 10586
नुआंव 41 9430
जननी बाल सुरक्षा योजना का 24 घंटे में करें भुगतान
पुलिस बन कर ट्रक चालक से 27 हजार रुपये व चार मोबाइल लूटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें