29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी में कार मिलने का लालच देकर ठग लिये तीन लाख रुपये

धोखा. जवान की पत्नी ने भभुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी कार देने के नाम पर कई महनों तक बहलाते रहे ठग भभुआ सदर : 12 लाख 60 हजार की कार लॉटरी में निकलने की बात बताकर साइबर ठगों द्वारा एक फौजी की पत्नी से तीन लाख रुपये की ठगी कर लिये जाने का मामला […]

धोखा. जवान की पत्नी ने भभुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

कार देने के नाम पर कई महनों तक बहलाते रहे ठग
भभुआ सदर : 12 लाख 60 हजार की कार लॉटरी में निकलने की बात बताकर साइबर ठगों द्वारा एक फौजी की पत्नी से तीन लाख रुपये की ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला शहर के वार्ड संख्या 18 में एक किराये के मकान में अपने वृद्ध ससुर व बच्चों के साथ रहती है. उसका पति आईटीबीपी का जवान हैं और फिलहाल लेह में तैनात है. साइबर ठगों के द्वारा ठगी की शिकार हुई फौजी की पत्नी धर्मशीला देवी ने भभुआ थाने को आवेदन में दिया है.
थाने में दिये गये आवेदन में पीड़िता का कहना है कि उसके पति योगेंद्र कुमार पासवान जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात हैं. चार अप्रैल को उसके मोबाइल पर अलग अलग नंबर से कई बार फोन आया और बताया गया कि आप के नाम से 12 लाख 60 हजार की कार लॉटरी के माध्यम से आपने जीता है. इसलिए यदि आपको कार लेना है तो बिना किसी को इसकी जानकारी दिये उसके अकाउंट में तत्काल तीन लाख रुपये डाल दें. रुपये अकाउंट में डालते ही कार घर तक पहुंच जायेगी.
कॉल िडटेल िनकालकर जांच में जुटी पुिलस
पीड़ित महिला धर्मशीला देवी ने बताया है कि वह कम पढ़ी लिखी है. इसलिए बिना किसी को बताये उसने बताये गये अकाउंट नंबर में तीन लाख रुपये डाल दिये. इस दौरान लगभग दो महीने तक शातिर ठग उसे कार देने के नाम पर बहलाते रहे. जब महिला एकदम आजिज आ गयी. तो उसने ठगों के दिये गये नंबर पर फोन कर दबाव बनाना शुरू किया. तो आरोपी ठग कहने लगे कि भभुआ शहर बहुत दूर है. अगर तुम्हें गाड़ी लेना है तो कर्नाटक या बेंगलुरु आ जाओ. तुम्हें कार मिल जायेगी.
इसके बाद फौजी के पत्नी को एहसास हुआ कि उसके पति के गाढ़ी कमाई ठग उड़ा चुके हैं. इसके बाद इस बात की शिकायत लेकर फौजी की पत्नी मंगलवार को भभुआ थाने पहुंची और अज्ञात ठगों के खिलाफ कार का झांसा देकर तीन लाख रुपये ले लिये जाने की प्राथमिकी अज्ञात ठगों के खिलाफ दर्ज करायी है. इस संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि मामले को पंजीकृत कर लिया गया है. महिला का कॉल डिटेल निकाल कर पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें