ससुरालवाले शादी के सात साल बाद िववािहता से मायके से 50 हजार रुपये लाने की कर रहे थे मांग
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट, मायकेवालों ने बचाया
ससुरालवाले शादी के सात साल बाद िववािहता से मायके से 50 हजार रुपये लाने की कर रहे थे मांग भभुआ सदर : विवाहिता के द्वारा मायके से दहेज में 50 हजार रुपये नहीं लाने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस […]
भभुआ सदर : विवाहिता के द्वारा मायके से दहेज में 50 हजार रुपये नहीं लाने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में घायल विवाहिता ने घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दे दी है. सूचना पर बुधवार को विवाहिता के भाई बहन का ससुराल आ पहुंचा और ससुराल पहुंच उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. घायल विवाहिता सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव निवासी मुकेश बिंद की पत्नी तारामुनी देवी बतायी जाती है. घटना को लेकर सदर अस्पताल में इलाजरत विवाहिता ने बताया कि उसके ससुराल वालों द्वारा शादी के सात साल बाद उससे मायके से 50 हजार रुपये लाने को कहा गया.
जब उसने मायके से रुपये लेने से इन्कार कर दिया. तो उसके पति मुकेश बिंद, सास सलूका देवी, भैसुर सतेंद्र बिंद, गोतनी धंतेस देवी द्वारा लाठी डंडे से उसे पीटा जाने लगा. घायल अवस्था में जब वह इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी तब उसका भाई पहुंचा और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके ससुराल वालों द्वारा हमेशा उसे प्रताड़ित किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement