17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों के बोझ से जाम की समस्या बनी नासूर

सबसे अधिक 51358 बाइक हुई पंजीकृत खटारा वाहनों के परिचालन पर नहीं हो रही कार्रवाई भभुआ नगर : शहर सहित ग्रामीण इलाकों के छोटे कस्बों में भी जाम की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है. सड़कों पर बढ़ते वाहनों के बोझ से जाम की समस्या नासूर बन चुकी है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी […]

सबसे अधिक 51358 बाइक हुई पंजीकृत

खटारा वाहनों के परिचालन पर नहीं हो रही कार्रवाई
भभुआ नगर : शहर सहित ग्रामीण इलाकों के छोटे कस्बों में भी जाम की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है. सड़कों पर बढ़ते वाहनों के बोझ से जाम की समस्या नासूर बन चुकी है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में पिछले एक साल में 68966 छोटी-बड़े वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इतना ही नहीं बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहन भी सड़कों पर बिना रोकटोक के फर्राटे भर रहे हैं. इस पर परिवहन विभाग अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. शहर की सड़कों पर सैकड़ों ऑटो और ई-रिक्शा सहित यूपी, दिल्ली आदि से रिजक्टेड वाहनों को लाकर चलाया जा रहा है. वाहनों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में सबसे अधिक बाइक का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसमें अब तक 51358 बाइक परिवहन विभाग से पंजीकृत हुए हैं. व्यावसायिक ट्रैक्टर की संख्या 3807, तो ट्रेलर की संख्या 3210 है.
खटारा वाहनों से बढ़ रहा प्रदूषण : जिले की सड़कों पर बिना किसी रोकटोक के खटारा वाहनों का परिचालन भी धड़ल्ले से हो रहा है. इन खटारा वाहनों से निकलनेवाला धुआं जहां प्रदूषण फैला रहा है. वहीं, लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल रहा है. लेकिन, परिवहन विभाग द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.
बसों और ऑटो पर ओवरलोडिंग जारी : जहां एक ओर ट्रकों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक महकमा आये दिन जीटी रोड पर अभियान चलाकर कार्रवाई करता है. दूसरी तरफ बसों और सवारी वाहनों पर हो रहे ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. बसों में तो सारे नियमों को तक पर रख दिया गया है. अब तक जिले में ऐसी कोई बड़ी घटना अब तक नहीं हुई. लेकिन, खटारा बसों और सवारी वाहनों के कागजात और मेंटनेंस की भी जांच समय-समय पर नहीं होती.
जिले में रजिस्टर्ड वाहनों पर एक नजर
बोले अधिकारी
सवारी वाहनों पर हो रहे ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई की जानी है. शहर में अवैध रूप से चल रहे वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.
भरत भूषण प्रसाद, डीटीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें