चेनारी : सरकार द्वारा कड़े दिशा निर्देशों के बावजूद शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि इस इस धंधे में शामिल कारोबारी बेखौफ पीपा पुल व नाव के माध्यम से भारी मात्रा में शराब लाकर इलाके में खपा रहे हैं. विगत कुछ दिनों में चेनारी थाना क्षेत्र से शराब की बड़ी-बड़ी खेप की बरामदगी इसका ज्वलंत उदाहरण है. सवाल यह है कि पुलिस की संवेदनशीलता के बावजूद कैमूर के रास्ते प्रखंड के विभिन्न गांवों तक शराब कैसे पहुंच रही है.
सूत्रों की माने तो, इस प्रतिबंधित धंधे में शामिल शराब माफिया छोटे-छोटे धंधेबाजों के यहां गरीब तबके के बच्चों को पैसे का लालच देकर बाइक से होम डिलिवरी करा रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्हें यह भी निर्देशित करते हैं कि पकड़े जाने पर पुलिस को यह नहीं बताना है कि शराब माफिया कौन हैं. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण झोलाछाप को छोड़ किसी बड़े शराब धंधेबाज पर ओपी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना है.
गौरतलब है कि यूपी से लगी कैमूर जिले की कुदरा थाना क्षेत्र और सबार थाने सीमावर्ती इलाकों में धंधेबाज दुर्गावती नदी में नाव के सहारे शराब की बड़ी खेप ला रहे हैं, जहां से इसकी होम डिलिवरी होती है. स्थानीय लोगों की माने तो सरकार की शराबबंदी के सपने को ओपी क्षेत्र में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चेनारी थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रताप सिंह अपने सीमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाने की बात बता रहे हैं.