भगवानपुर : मुंडेश्वरी धाम में शुक्रवार को नये जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में धार्मिक न्यास परिषद की बैठक हुई. इसमें मुंडेश्वरी धाम व भक्तों की सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस महत्वपूर्ण बैठक में डीएफओ कैमूर, धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक सिंह सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व भगवानपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष रविकांत शामिल रहे.
Advertisement
मुंडेश्वरी धाम में सुरक्षा के लिए बनेंगे दो कंट्रोल रूम : डीएम
भगवानपुर : मुंडेश्वरी धाम में शुक्रवार को नये जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में धार्मिक न्यास परिषद की बैठक हुई. इसमें मुंडेश्वरी धाम व भक्तों की सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस महत्वपूर्ण बैठक में डीएफओ कैमूर, धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक सिंह सहित जिले के अन्य वरिष्ठ […]
बैठक में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, पेयजल, प्रसाद, मुंडेश्वरी पार्क, सड़क, शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष प्रकाश डाला गया. डीएम ने धार्मिक न्यास परिषद के सचिव सहित अन्य अधिकारियों से धाम में आनेवाले आय के स्रोतों के बारे में जानकारी ली. डीएम ने बैठक में मुंडेश्वरी धाम में सुरक्षा के लिए धाम के ऊपर व नीचे दो कंट्रोल रूम तैयार करने की बात कही. इसमें दोनों कंट्रोल रूम एक-दूसरे के संपर्क में बराबर रहेंगे. वहीं, पेयजल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था उस हिसाब से तय करना है कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर भी उन पर जल संकट की स्थिति पैदा न हो. प्रसाद को लेकर डीएम ने कहा
कि प्रसाद इस तरीके से तैयार किया जाये कि वह धर्म के साथ-साथ उसकी मांग अन्य जगहों पर भी बढ़ सके तथा अन्य जगहों पर भी इसकी बिक्री की जा सके. मुंडेश्वरी धाम को और भी विकसित तथा और भी पॉपुलर बनाने के लिए अधिकारियों को कुछ विशेष कार्य करने की बात कही.
मुंडेश्वरी मंदिर के प्रचार पर दिया जोर : बैठक में डीएम ने धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक सिंह से मंदिर के प्रचार-प्रसार को लेकर निकटतम क्षेत्र सहित फोरलेन व रेलवे स्टेशनों पर बोर्ड को और भी आकर्षक लगाने का दिशा निर्देश दिया. इसके अलावे मुंडेश्वरी धाम पर चढ़ाई वाली सड़क के चौड़ीकरण के सवाल पर डीएम ने कहा कि डीएफओ के नेतृत्व में विकास होगा और भरपूर सहयोग दिया जायेगा. मंदिर में साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को बढ़ाने का निर्देश डीएम ने दिया.
इसके अलावे धाम में बिक रहे तंडुलम प्रसाद के बारे में डीएम ने तंदूर के लड्डू को अन्य अधिकारियों को चखाते हुए पूछा कि इसका मार्केट में क्या भाव होना चाहिए. प्रसाद के बारे में कहा कि प्लास्टिक के बजाय जंगली पत्तों से निर्मित दोने में प्रसाद दी जाये, तो और बेहतर रहेगा. ताकि, मुंडेश्वरी धाम में गंदगी न फैले.
मुंडेश्वरी धाम व भक्तों की सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
मंदिर के प्रचार को लेकर डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र सहित फोरलेन व रेलवे स्टेशनों पर बोर्ड को और भी आकर्षक बनाने का दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement