Advertisement
एक दिन पहले तलवार से मारा, तो दूसरे दिन युवक को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर कट्टे के बट से पीटा
भभुआ सदर : जिले से एसपी हरप्रीत कौर के जाते ही शहर और जिले में अपराधी और अपराध फिर से परवान चढ़ने लगे हैं. शायद अपराध की मंशा पाले रखनेवाले अपराधियों व बदमाशों को भी पता चल गया है कि फिलहाल उनके किये गये अपराध से उनका कोई भी बाल बांका नहीं करनेवाला है, तभी […]
भभुआ सदर : जिले से एसपी हरप्रीत कौर के जाते ही शहर और जिले में अपराधी और अपराध फिर से परवान चढ़ने लगे हैं. शायद अपराध की मंशा पाले रखनेवाले अपराधियों व बदमाशों को भी पता चल गया है कि फिलहाल उनके किये गये अपराध से उनका कोई भी बाल बांका नहीं करनेवाला है, तभी तो पुलिस प्रशासन से बेखौफ बदमाश एक युवक पर रविवार को तलवार से हमला कर उसे मारने की कोशिश करते हैं
और दूसरे ही दिन यानी सोमवार को पुनः उन्हीं बदमाशों द्वारा तलवार से घायल हुए युवक को दौड़ा-दौड़ा कर कट्टे के बट से मारा-पीटा जाता है. यह घटना देर शाम और रात की नहीं बल्कि, दिनदहाड़े घटित हुई बतायी जाती है. घायल युवक शहर के वार्ड संख्या 17 निवासी रिजवान सिद्दीकी का बेटा साहिल सिद्दीकी बताया जाता है. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि पुराने झगड़े में बीच बचाव करने के आरोप में बदमाशों ने रविवार को जब साहिल घर के समीप ई-रिक्शा में बैठ मोबाइल चला रहा था, तभी एक बदमाश झुन्नू सेठ का बेटा उपेंद्र सेठ तलवार चमकाता आया और दिनदहाड़े ई-रिक्शे पर मोबाइल चला रहे साहिल पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद इसकी लिखित शिकायत नामजद आरोपियों के खिलाफ भभुआ थाने में पहुंच कर की थी. लेकिन, शिकायत के बावजूद जब भभुआ थाने की पुलिस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जांच करने नहीं पहुंची, तो अपराधियों ने पुनः हौसले बुलंद करते और पुलिस को चुनौती देते हुए सोमवार को पुनः उक्त युवक पर अपने बदमाश साथियों के साथ हमला कर दिया और उसे साथ लिये कट्टे के बट से दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे. लेकिन, न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही उन बदमाशों के भय से किसी मुहल्ले के लोगों ने ही विरोध करने की जहमत उठायी. घायल हुए युवक के पिता ने पुनः सोमवार को घायल बेटे के साथ मुहल्ले के ही मोती सेठ के बेटे और कुख्यात राकेश सेठ, स्वर्गीय लक्ष्मण सेठ के बेटे विकास कुमार सेठ और झुन्ना सेठ के बेटे व तलवार से एक दिन पहले हमला करनेवाले जितेंद्र सेठ के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया. घायल युवक के पिता का कहना था कि अगर पुलिस मामले पर गंभीरता दिखाती और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करती, तो शायद दूसरे दिन भी उनके बेटे पर जानलेवा हमला नहीं होता.
बदमाश राकेश सेठ की गोली से पत्रकार भी हो चुके हैं घायल
भभुआ . युवक को कट्टे की बट से मारनेवाला राकेश सेठ पूर्व से कुख्यात है और हाल फिलहाल उसकी चलायी गयी गोली से एक दैनिक अखबार के पत्रकार भी घायल हो चुके हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राकेश द्वारा पुरानी वैमनस्यता को लेकर संदीप सेठ नामक एक युवक पर पुराना थाने के समीप गोली चलायी थी. चलायी गयी गोली से वहां खड़े पत्रकार बागेश्वरी द्विवेदी घायल हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement