Advertisement
आपराधिक घटनाओं पर राजद ने जतायी चिंता
भभुआ : जिले में इस समय आपराधिक घटनाओं के बढ़ रहे ग्राफ को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिला मुख्यालय के मुस्लिम मुसाफिर खाने में हुई. इसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण जिले में अचानक अापराधिक ग्राफ में तेजी आयी […]
भभुआ : जिले में इस समय आपराधिक घटनाओं के बढ़ रहे ग्राफ को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिला मुख्यालय के मुस्लिम मुसाफिर खाने में हुई. इसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन ने की.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण जिले में अचानक अापराधिक ग्राफ में तेजी आयी है. हत्या से लेकर चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं आये दिन हो रही हैं. वक्ताओं ने कहा कि बुधवार को ही भभुआ प्रखंड के मिरीया पंचायत के दुर्गावती नदी के तट के किनारे अपराधियों द्वारा कनपरा गांव के हरिद्वार यादव और रोहतास के कोचस गांव की रहने वाली युवती सरिता देवी की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. आये दिन चोरी की घटनाओं हो रही हैं. संचार साधनों से जुड़े पत्रकार भी नहीं बख्शे जा रहे हैं. उनकी बाइक भी चोर उड़ा ले जा रहे हैं. ऐसे में आमजनों की सुरक्षा को लेकर भी प्रश्न खड़ा हो गया है. बैठक में कनपुरा गांव के दूध व्यापारी व कोचस गांव की युवती के हत्या करनेवाले अपराधियों की तत्काल शिनाख्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की गयी. बैठक में भोलानाथ सिंह, अकलू राम, सुरेश सिंह, मुन्ना खां, जनार्दन उपाध्याय, बनारसी यादव, ददन यादव, सच्चिदानंद सिंह, बबलू गोंड आदि सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement