11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ग्राहकों को दे रहे सिर्फ 10 रुपये के नोट

भभुआ कार्यालय : विगत एक हफ्ते से जिले के बैंकों एवं एटीएम में रुपये का संकट बुधवार को भी बरकरार रहा. हालात इस कदर बिगड़ गये हैं कि भभुआ के मुख्य करेंसी चेस्ट एसबीआई के एकता चौक स्थित मेन ब्रांच में भी ग्राहकों को रुपये के नाम पर 10 के नोट मिल रहे हैं. वहीं […]

भभुआ कार्यालय : विगत एक हफ्ते से जिले के बैंकों एवं एटीएम में रुपये का संकट बुधवार को भी बरकरार रहा. हालात इस कदर बिगड़ गये हैं कि भभुआ के मुख्य करेंसी चेस्ट एसबीआई के एकता चौक स्थित मेन ब्रांच में भी ग्राहकों को रुपये के नाम पर 10 के नोट मिल रहे हैं. वहीं भी एक निर्धारित सीमा 40 हजार रुपये तक ही दिये जा रहे हैं. बुधवार को भी शहर के 20 में से 18 एटीएम के या तो शटर गिरे रहे या फिर रुपये नहीं हैं के बोर्ड लटकते नजर आये. पैसों को लेकर बुधवार को पूरे शहर में आपाधापी की स्थिति बनी रही. पैसों के लिए ग्राहक कभी बैंकों का तो कभी एटीएम की दौड़ लगाते रहे. वहीं बैंक अधिकारी रुपये की किल्लत के कारण अपने हाथ खड़े करते नजर आये.

शहर में एटीएम की हालत बद से बदतर : शहर में कुल 20 एटीएम हैं, जिसमें दो ही एटीएम एक एसबीआई के मेन ब्रांच के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम एवं दूसरा स्टेडियम गेट के सामने स्थित आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम ही चलता दिखा. वह भी ग्राहकों की भारी भीड़ एवं सभी एटीएम का बोझ उक्त दोनों एटीएम पर पड़ने के कारण पैसा खत्म हो जान से दिन में कई बार शटर गिराने पड़े. एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 500 व दो हजार के जो थोड़े बहुत नोट हैं, उसे एटीएम के लिए रखा गया है. नोटों की घोर किल्लत होने के कारण 10 का नोट ग्राहकों को दिया जा रहा है.
मुख्य करेंसी चेस्ट के अधिकारी ने आरबीआई से मांगे पैसे : एकता चौक पर एसबीआई के मेन ब्रांच स्थित मुख्य करेंसी चेस्ट के पदाधिकारी द्वारा रिजर्व बैंक को चिट्ठी लिख तत्काल करेंसी की मांग की गयी है. लेकिन, करेंसी कब तक आयेगा. इसकी कोई भी ठोस जानकारी बैंक के अधिकारियों के पास नहीं है. बैंक अधिकारियों का कहना है कि करेंसी की किल्लत से रिजर्व बैंक को अवगत करा दिया गया है. कब तक पैसा उपलब्ध होगा. इसे लेकर कोई समयसीमा रिजर्व बैंक द्वारा नहीं बताया गया है. ऐसे परिस्थिति में जो पैसे हैं. उसी से काम चलाने का कोशिश किया जा रहा है.
बैंकों को दिये जा रहे हैं जरूरत से आधे पैसे: एसबीआई मुख्य ब्रांच स्थित मुख्य करेंसी चेस्ट से एसबीआई के कुल 12 शाखा एवं अन्य बैंकों के कुल 14 शाखा को पैसे दिये जाते हैं. लेकिन, मुख्य करेंसी चेस्ट में पैसों की हालत यह है कि उनके जरूरत के आधे पैसे ही मुख्य करेंसी चेस्ट से दिये जा रहे हैं. सभी तरह के नोट दो हजार, 500, 200 की घोर कमी है. बुधवार को एसबीआई के मुख्य ब्रांच में जो भी ग्राहक पैसे निकालने पहुंचे. उन्हें रुपये के नाम पर 10 का नोट दिया गया. इसके अलावे मुख्य ब्रांच में किसी को भी 40 हजार से ज्यादा रुपया देने में बैंक ने असमर्थता जता दी. जिस भी ग्राहक को शादी विवाह के कारण मोटे रकम की जरूरत थी. वे बैंकों में पैसे के किल्लत के कारण उन्हें पैसा नहीं मिल सका.
नोट के किल्लत के बाबत वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है.
हफ्ते भर से लगातार परेशानी झेल रहे हैं ग्राहक
ऐसा नहीं है कि पैसों का यह संकट बीते एक दो दिनों में शुरू हुई है. बल्कि, लोग बीते आठ 10 दिनों से यह किल्लत झेल रहे हैं. धीरे-धीरे लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. शादी विवाह का समय होने के कारण लोगों को पैसे की काफी जरूरत है. पैसों के लिए बैंक से लेकर एटीएम के दरवाजे पर पूरे दिन लाइन लगा कर खड़े रह रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें उनके जरूरत के हिसाब से पैसे नहीं मिल रहे हैं और बैंक अधिकारी पैसे नहीं होने का हवाला दे हाथ खड़ा करते नजर आ रहे हैं.
एक बार फिर नोटबंदी की याद हुई ताजा, पैसे की किल्लत बरकरार
कई बैंकों में पैसे के इंतजार में बैठे रहे ग्राहक तो पैसा जमा करनेवालों का इंतजार करते रहे
बैंककर्मी
ब्रांच चलाना हुआ है मुश्किल, तो एटीएम में कहां से पहुंचे पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें