भभुआ : दोहरे भुगतान के मामले में गुरुवार को सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के बड़ा बाबू व क्लर्क को निलंबित कर दिया. निलंबित किये गये दो लोगों में सदर अस्पताल के बड़ा बाबू हरेंद्र कुमार सिंह एवं लिपिक भानू प्रताप सिंह शामिल हैं. दोनों लोगों को सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ प्रह्लाद सिंह को एरियर का दोबारा भुगतान किये जाने के मामले में निलंबित किया गया है.
सीएस डॉ नंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के बड़ा बाबू व लिपिक द्वारा कार्य में लापरवाही बरतते हुए अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक प्रह्लाद सिंह को एरियर का दोबारा भुगतान कर दिया गया. हालांकि, संज्ञान में आने के बाद दोहरे भुगतान की राशि की रिकवरी कर ली गयी है. लेकिन, उक्त भुगतान दोनों कर्मियों के लापरवाही, वित्तीय अनियमितता को दरसाता है. ऐसे में उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की गयी.