दो माह में सभी प्रक्रिया होगी पूरी
Advertisement
ग्राम कचहरी न्यायमित्र के 30 और सचिव के 40 पदों पर होगी बहाली
दो माह में सभी प्रक्रिया होगी पूरी भभुआ नगर : बिहार ग्राम कचहरी सचिव नियोजन सेवा शर्त व कर्तव्य नियमावली 2014 और ग्राम कचहरी न्यायमित्र नियमावली 2007 के आलोक में जिले में ग्राम कचहरी सचिव और ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर बहाली की जायेगी. जिला पंचायतीराज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम […]
भभुआ नगर : बिहार ग्राम कचहरी सचिव नियोजन सेवा शर्त व कर्तव्य नियमावली 2014 और ग्राम कचहरी न्यायमित्र नियमावली 2007 के आलोक में जिले में ग्राम कचहरी सचिव और ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर बहाली की जायेगी. जिला पंचायतीराज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कचहरी न्यायमित्र के 30, तो ग्राम कचहरी सचिव के 40 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया दो माह के अंदर पूरा करने का निर्देश पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव ने दिया है. इस बारे में जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए वे लोग ही आवेदन कर सकते हैं,
जिस पंचायत की सीट रिक्त है और अभ्यर्थी उसी पंचायत का निवासी हो. जिले में ग्राम कचहरी सचिव के 40 पदों पर बहाली होगी. इसके अलावे ग्राम कचहरी न्याय मित्र के लिए एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए जिले के स्थायी निवासी किसी भी पंचायत के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नियुक्ति आरक्षण कोटि के आधार पर की जायेगी. ग्राम कचहरी सचिव को छह हजार रुपये मानदेय और ग्राम कचहरी न्यायमित्र को सात हजार रुपये मानदेय मिलेगा.
बोले अधिकारी
ग्राम कचहरी न्यायमित्र व सचिव के पद पर होनेवाली नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी बीडीओ को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
धीरेंद्र कुमार मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement