29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली खपत की कीमत हर हाल में वसूलेगा विभाग

रामगढ़ : स्थानीय बाजार स्थित बिजली पोलों पर बिना कनेक्शन लगायी गयीं एलईडी लाइटें से हो रही बिजली खपत की कीमत बिजली विभाग हर हाल में वसूलेगा. इसको लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गंभीर पहल की है. राजस्व के बढ़ावे को लेकर चिंतन-मनन तेज हो गयी है. गौरतलब है एलईडी लाइटें पंचायत मद से […]

रामगढ़ : स्थानीय बाजार स्थित बिजली पोलों पर बिना कनेक्शन लगायी गयीं एलईडी लाइटें से हो रही बिजली खपत की कीमत बिजली विभाग हर हाल में वसूलेगा. इसको लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गंभीर पहल की है. राजस्व के बढ़ावे को लेकर चिंतन-मनन तेज हो गयी है. गौरतलब है एलईडी लाइटें पंचायत मद से जिस दिन से पोलों पर लगायी गयी हैं, उसी दिन से रिपोर्ट की जांच कर पंचायत मद से ऊर्जा खपत की वापसी ली जायेगी.

गुरुवार को प्रमुखता से प्रभात खबर के अंक में ‘बिना कनेक्शन के ही जल रही बाजार की लाइटें शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग की नींद टूटी और इस मामले में संज्ञान लेते हुए गुरुवार को बाजार के सभी पोलों पर से एलईडी लाइटों के कनेक्शन कटवा दिये गये. इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पुनः नयी तरकीब ढूंढ़ते हुए एलईडी लाइट के काटे गये कनेक्शन को सशर्त जोड़ने का आदेश दे दिया. विभाग के अधिकारियों ने हर हाल में बिजली खपत की वापसी लेने की बात कही है,
ताकि राजस्व को बढ़ावा मिल सके. वहीं, विभाग के ही कर्मियों ने कहा कि पंचायत मद से लगायी गयीं एलईडी लाइटें बिना कनेक्शन लिए अन्य कई पड़ोसी प्रखंडों में भी जलने का मुद्दा लोगों ने उठाया था. इसमें बिजली खपत का पंचायत मद से हर हाल में भुगतान करना पड़ा था. इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि हर हाल में जिस दिन से एलईडी लाइटें पोलों पर लगायी गयी हैं, उसी दिन से बिजली खपत का रेवेन्यू लिया जायेगा. इसको लेकर एक बैठक तत्काल होने जा रही है, जिसमें बिल वसूली के लिए हो रही दिक्कतों को दूर करने पर चर्चा की जायेगी.
बेकाबू डंपर ने दो बाइकों को रौंदा तोड़ी मुखिया सहित तीन घायल
छात्र नेताओं ने कॉलेज में विधि व्यवस्था का लिया जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें