भभुआ सदर : भभुआ मंडल कारा में बंद एक कैदी ने रविवार की देर शाम अपने सीने पर ताबड़तोड़ ब्लेड से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया. कारा प्रशासन ने तत्काल जख्मी कैदी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है. उसके सीने पर 80 टांके लगे हैं. आरोपित की पहचान सोनहन थाने के खैरा गांव निवासी अशोक सिंह के बेटे सतवंत सिंह के रूप में हुई है. वह तीन माह से पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद है. भभुआ मंडल कारा के डिप्टी जेलर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कैदी को जेल
Advertisement
भभुआ जेल में कैदी ने ब्लेड से सीने को किया जख्मी
भभुआ सदर : भभुआ मंडल कारा में बंद एक कैदी ने रविवार की देर शाम अपने सीने पर ताबड़तोड़ ब्लेड से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया. कारा प्रशासन ने तत्काल जख्मी कैदी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है. उसके सीने पर 80 टांके लगे हैं. आरोपित की […]
भभुआ जेल में कैदी…
के आठ नंबर वार्ड में रखा गया था. रोज की तरह रविवार को भी कैदियों को रात साढ़े सात बजे वार्ड में बंद किया जा रहा था. इसी दौरान कैदी सतवंत ने लघुशंका का बहाना बनाया और शौचालय जाने के दौरान अपने पास पहले से छिपा कर रखे ब्लेड से सीने पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. उसे पकड़ कर घटना की सूचना जेल के डॉक्टर डॉ सिद्धार्थ राज सिंह को दी गयी. मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने कैदी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में मौजूद डॉ जेएन सिंह ने कैदी के सीने पर 80 से अधिक टांके लगा कर उसका इलाज शुरू किया. फिलहाल जख्मी कैदी अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती है.
पत्नी की मौत से डिप्रेशन में था कैदी : जेल में हुई घटना पर भभुआ थानाध्यक्ष सतेंद्र राम ने दारोगा भगवान सिंह को कैदी का फर्द बयान लेने के लिये अस्पताल भेजा. कैदी ने पुलिस को बताया कि पत्नी की मौत और उसकी हत्या का इल्जाम उस पर आने के चलते वह डिप्रेशन में था और इसी बात को लेकर उसने ब्लेड से अपनी जान देने की कोशिश की. कैदी का इलाज करनेवाले सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी माना कि घायल कैदी पूरी तरह डिप्रेशन में है.
नाई से ब्लेड चुराने की आशंका
इस मामले में जेल उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अक्सर कैदियों की हजामत बनानेवाले नाई जेल के अंदर जाते हैं. संभवतः खुद के सीने पर ब्लेड से हमले करनेवाले कैदी ने नाई से ब्लेड चुराया होगा. वैसे कारा प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. फिलहाल कैदी की हालत खतरे से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement